सेल्फी लेने के चक्कर में लोग जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं. लगातार कई घटनाएं सामने आने के बावजूद सेल्फी की खातिर लोग जान पर खेल रहे हैं. ताजा मामला यूपी के इलाहाबाद जिले का है जहां एक लड़की सेल्फी लेते समय ट्रेन से नीचे गिर गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ब्रह्मपुत्र मेल के एसी कोच में सफर कर रही लड़की इलाहाबाद में यमुना नदी के ऊपर बने पुल पर ट्रेन से सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थी, तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह ट्रेन से नीचे गिर पड़ी.
चेन खींचकर रोकी ट्रेन
युवती ट्रेन से गिरी तो कोच में मौजूद यात्रियों ने तुरंत चेन खींचकर ट्रेन रोकी और उसे उठाया. चलती ट्रेन से गिरने की वजह से उसे काफी चोट आई है. लड़की का नाम बबिता सोरया बताया जा रहा है. उसकी उम्र 17 साल है. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
बता दें कि बीते महीने मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड पर पिकनिक मनाने गई 18 साल की लड़की सेल्फी लेते समय पानी में गिर गई. उसे बचाने के लिए एक युवक ने पानी में छलांग लगाई लेकिन दोनों को डूब गए. वहीं बीते साल मुंबई में ट्रेन की छत पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा नौंवी का छात्र हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.