उत्तर प्रदेश के बलिया में पश्चिम बंगाल की एक छात्रा का अपहरण कर बिहार के पटना में गैंगरेप किया गया. यही नहीं, लड़की का वीडियो क्लिप भी बनाया गया और बाद में उसे बलिया के रेड लाइट एरिया में मोटी रकम पर बेच दिया गया.
पीड़ित छात्रा किसी तरह से जान बचाकर चिल्लाते हुए भाग कर कपड़े की दुकान पर पहुंची. दुकानदार ने पुलिस को सूचना देकर पीड़ित छात्रा को महिला के साथ थाने पहुंचाया. अब पश्चिम बंगाल और बलिया पुलिस संयुक्त रूप से पूरे मामले में कार्रवाई की बात कह रही है. वहीं, अवैध रूप से चल रही रेड लाइट एरिया पुलिस की संरक्षण में बिकने वाली लड़कियों के खरीदारों से मोटी रकम लेकर स्थानीय पुलिस देह व्यापार को संरक्षण देने की बात स्थानीय लोग कह रहे हैं.
तीनों आरोपियों ने छात्रा के साथ बिहार के पटना में गैंगरेप कर वीडियो क्लिप बनाकर उसे कहीं फारवर्ड कर दिया. तीनों लोगों ने छात्रा को बलिया के रेड लाइड एरिया में बेच दिया. देह व्यापार के धंधे में उतरने से माना करने पर छात्रा को मारा पीटा गया साथ ही जान से मारने की धमकी भी मिली. लड़की किसी तरह जान बचाकर भाग निकली.
जान बचाकर पीड़ित छात्रा बचाओ-बचाओ चिल्लाते हुए कपड़े की दुकान में घुसी तो रेड लाइट एरिया की एक महिला सहित कुछ दलालों ने पीड़िता को जबरन ले जाना चाहा. तभी दुकानदार ने उसका विरोध कर अन्य लोगों की मदद से पुलिस को सूचना देकर पीड़िता को थाने तक पहुंचाया.
पुलिस के मुताबिक पूरे मामले में पीड़ित छात्रा की 6 तारीख को पश्चिम बंगाल के कुच बिहार के होक्सा डांगा थाने में अपहरण का मामला दर्ज था और अब उसे नौकरी का झांसा देकर बिहार के पटना में रखा गया. उसके बाद बलिया में बेच दिया गया है. फिलहाल बंगाल पुलिस और बलिया पुलिस की मदद से पूरे मामले में कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं.