उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हिंसा के बाद लगाए गए राहत शिविर में रह रही एक किशोरी के साथ हुए गैंग रेप के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है. यह घटना दिवाली की शाम हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, जोग्या खेड़ी गांव में दो युवकों ने राहत शिवर में रह रही किशोरी को खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया. किशोरी ने अपने परिवारवालों को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर इलाके में तनाव है और सुरक्षा को लेकर चिंतित दंगा पीड़ितों में भारी आक्रोश है.
पुलिस का कहना है कि राहत शिविर में रह रही किशोरी रविवार शाम कैंप के पास ही खेत में गई थी. उसी समय दो युवकों ने उसे दबोच लिया और कुछ दूरी पर एक खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद दोनों आरोपी किशोरी को धमकी देकर फरार हो गए.
उल्लेखनीय है कि पीड़िता ने शिविर में पहुंचकर परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद फुगाना थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. गौरतलब है कि सितंबर में मुजफ्फरनगर जिले में हुए दंगों में 40 से ज्यादा लोग मारे गए थे और इसके बाद से हजारों लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं.