देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में दिनदहाड़े एक नाबालिग को अगवा कर उसके साथ चार दिनों तक गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बजाय पीड़िता पर ही समझौता करने का दबाव बना रही है. परिजनों के दबाव में पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है.
घटना नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र की है, जहां पांच लोगों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि वो सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में 16 अप्रैल को एक शादी में आये थे. शादी के दूसरे दिन उनकी बेटी घर के बाहर गई थी तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसे अगवा कर लिया.
आरोपियों ने युवती को एक कमरे में बंधक बना कर रखा और 4 दिनों तक उसके साथ गैंग रेप करते रहे. जब परिजनों ने लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस से शिकायत की और स्थानीय लोगों से मदद मांगी तो इसकी जानकारी आरोपियों को हो गई. इसके बाद आरोपी लड़की को एक बागीचे के पास छोड़कर फरार हो गए.
परिजनों से मिलने के बाद पीड़िता कहा कि उसे बंधक बनाने वाले सात लोग थे लेकिन दुष्कर्म सिर्फ 5 लोगों ने ही किया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है.