उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक नाबालिग को अगवा करके उसे बंधक बनाने और चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.
पुलिस के अनुसार मांट तहसील क्षेत्र के शेरगढ़ थाने के गांव बिलौड़ा की एक किशोरी को उसी के गांव के मनोज और तीन अन्य युवकों ने शुक्रवार को बेहोश कर उठा ले गए और एक मकान में रखा.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लगातार तीन दिन तक उससे दुराचार किया. इस बीच जब उन युवकों का पता लगाते हुए परिजन उन तक पहुंच गए तो आरोपी फरार हो गए. परिजनों ने बालिका को बरामद कर पुलिस को सूचना दे दी.
बालिका के पिता ने पुलिस को बताया कि वे जब आरोपी मनोज के एक रिश्तेदार के मकान पर पहुंचे तो उन्हें वहां कोई नहीं मिला. सभी आरोपी किशोरी को कमरे में बंद कर फरार हो गए थे. इसलिए उन्हें दीवार तोड़कर लड़की को कमरे से निकालना पड़ा.
शेरगढ़ थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि बालिका का मेडिकल जांच कराने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है.