उत्तर प्रदेश के बांदा शहर के आवंती नगर मुहल्ले में शनिवार की रात दुल्हन बनने जा रही एक युवती की चाकुओं से गोदकर उसके कथित प्रेमी ने हत्या कर दी. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
बांदा के पुलिस अधीक्षक उदयशंकर जायसवाल ने बताया कि बांदा शहर के आवंती नगर मुहल्ले में रहने वाले हीरालाल की बेटी प्रीति (18) की शादी मवई गांव में तय हुई थी. शनिवार की रात बारात पहुंचने के आधा घंटे पहले उसके घर के सामने रहने वाला कल्लू उर्फ बच्चा राजपूत युवती को मिलने के बहाने अपने दरवाजे पर बुलाया और एक साथी के सहयोग से चाकुओं से गोद डाला. अस्पताल ले जाते समय युवती की मौत हो गई.
जायसवाल ने बताया कि मृतका के भाई मंगल की तहरीर पर बच्चा व उसके साथी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं. सब इंस्पेक्टर के.बी. सिंह ने बताया कि पहली नजर में घटना का कारण प्रेम प्रसंग पाया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
सब इंस्पेक्टर ने गांव वालों के बयानों के आधार पर बताया कि मृतका और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग का मामला था. कल्लू नहीं चाहता था कि वह दूसरे से शादी करे.