scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश: छेड़छाड़ करने पर बच्‍ची के घरवालों ने लड़के को काट डाला

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में सात साल की बच्ची से छेड़खानी की शिकायत पर लड़की के घरवालों ने आरोपी 10 साल के लड़के का अपहरण करने के बाद उसे धारदार हथियारों से काट-काटकर मार डाला और तेजाब डालकर शव को जलाने की कोशिश की.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में सात साल की बच्ची से छेड़खानी की शिकायत पर लड़की के घरवालों ने आरोपी 10 साल के लड़के का अपहरण करने के बाद उसे धारदार हथियारों से काट-काटकर मार डाला और तेजाब डालकर शव को जलाने की कोशिश की.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक राकेश चंद साहू ने बताया कि एक अगस्त को मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुरवा गांव के खलील खां का 10 साल का बेटा मुइन ककरदरी के जंगल में भैंस चराने गया था. स्थानीय निवासी शफीक की सात साल की बेटी भी जानवर चरा रही थी.

उन्होंने बताया कि लोगों का कहना है कि मुइन ने खेल-खेल में बच्ची के साथ छेड़खानी कर दी जिसकी शिकायत उसने अपनी मां से की. उसके बाद लड़की की मां ने जंगल में पहुंचकर मुइन की पिटाई की और फिर बच्ची का भाई सगीर उसे उठाकर कहीं ले गया.

साहू ने बताया कि चार अगस्त को मुइन के घरवालों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसी दिन उसका क्षत-विक्षत शव जंगल में पाया गया. शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसे काटकर तेजाब से जलाने की कोशिश की गई. दर्ज रिपोर्ट में हत्या की धाराएं बढ़ा दी गई हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि वारदात से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की और शव नहीं ले जाने दिया. बाद में अधिकारियों ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को मनाया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमे में नामजद आरोपी शफीक, उसकी पत्नी और बेटा सगीर लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

उन्होंने बताया कि वारदात के चार दिन बाद भी लापरवाह बने रहे सिपाहियों नसीरुद्दीन, अश्विनी यादव, सुरेश यादव और एजाज अहमद को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement