scorecardresearch
 

इंजीनियर ने नौकरी का झांसा देकर किया रेप, बनाई ब्‍लू फिल्‍म

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में महिलाओं के खिलाफ जुर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां एक इंजीनियर ने नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ पहले रेप किया, फिर इस कुकृत्य की फिल्म भी बना ली. इसी के सहारे वह लड़की को ब्लैकमेल कर बाद में भी दुराचार करता रहा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में महिलाओं के खिलाफ जुर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां एक इंजीनियर ने नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ पहले रेप किया, फिर इस कुकृत्य की फिल्म भी बना ली. इसी के सहारे वह लड़की को ब्लैकमेल कर बाद में भी दुराचार करता रहा.

Advertisement

पीड़ित लड़की ने इसकी लिखित शिकायत अकबरपुर कोतवाली पुलिस से की, लेकिन हताशा के सिवा उसे कुछ हासिल नहीं हुआ. थक हारकर उसने राज्य महिला आयोग की शरण ली, जिसके आदेश के बाद अब अंततः मुकदमा दर्ज हुआ. लेकिन तब तक आरोपी अवर अभियंता और पीड़ित युवती की ब्लू फिल्म पूरे अकबरपुर में चर्चा का विषय बन चुकी है. पुलिस अभी भी जांच की बात कह रही है.

आरोपी अवर अभियंता अम्बेडकरनगर जिले में लोक निर्माण विभाग में है. पीड़ित लड़की फैज़ाबाद जिले की रहने वाली बताई जा रही है. मार्च 2014 में यह अवर अभियंता के संपर्क में आई. आरोपी ने पीड़ित युवती को नौकरी का झांसा दिया और उसके साथ रेप किया. उसने लड़की की फिल्म भी बना ली. इसके बाद वह लड़की को ब्लैकमेल करने लगा.

इसकी शिकायत पीड़िता ने अकबरपुर कोतवाली में मार्च के अंतिम सप्ताह में की. लेकिन शिकायत के बाद ही उसकी ब्लू फिल्म अकबरपुर शहर में आम हो गई. उधर, कोई कार्रवाई न होता देख युवती ने राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश के बाद अब आरोपी अवर अभियंता के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज हुआ.

Advertisement

ब्लू फिल्म सरेआम होने से परेशान पीड़ित युवती मुंह छिपाते फिर रही है, जिसके चलते उसका बयान भी अब तक दर्ज नहीं हुआ है. सूत्रों की मानें, तो अम्बेडकरनगर की रहने वाली एक और युवती भी इस अवर अभियंता का शिकार है. इसी के जरिए आरोपी ने ब्लू फिल्म शूट कराई. ब्लू फिल्म सरेआम होने के बाद वह लड़की भी गायब बताई जा रही है.

अम्बेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक सुनील सक्सेना ने कहा, 'इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है. मामले की जल्‍द और निष्‍पक्ष जांच के आदेश दिए जा चुके हैं.'

Advertisement
Advertisement