उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली के शहर क्षेत्र के मुहल्ला जुलेहटी की एक युवती की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक मामला दर्ज किया है.
तहरीर में युवती ने युवक पर नौकरी का लालच देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि युवती को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
राठ कोतवाली के इंस्पेक्टर एस.पी. राय ने बताया कि मुहल्ला जुलेहटी की रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया कि फरसौलिया मुहल्ले का निवासी सत्तापक्ष से जुड़ा एक स्थानीय नेता लुईस ने उसे गैर सरकारी नौकरी का लालच देकर अपनी निजी कार से झांसी ले गया और रास्ते में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
बकौल इंस्पेक्टर, 'युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी लुईस पुत्र मजीद के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या- 476/13, धारा-376 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.'