scorecardresearch
 

आगरा के मॉल की पार्किंग में युवती से रेप

आगरा में हॉस्पिटल रोड स्थित मॉल की पार्किंग में चाकू से धमकाकर एक युवती से कार में गैंगरेप किया गया. बाद में आरोपी युवती को भगवान टाकीज के पास फेंककर भाग निकले.

Advertisement
X
असुरक्षित महिलाएं
असुरक्षित महिलाएं

आगरा में हॉस्पिटल रोड स्थित मॉल की पार्किंग में चाकू से धमकाकर एक युवती से कार में गैंगरेप किया गया. बाद में आरोपी युवती को भगवान टाकीज के पास फेंककर भाग निकले.

Advertisement

पीड़‍ित युवती ने न्यू आगरा थाने में दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने न्यू आगरा क्षेत्र निवासी युवक से दिसंबर 2013 में प्रेम विवाह किया था.

वेलेंटाइन वीक के दौरान उसके मोबाइल पर सेवला सदर के रहने वाले युवक का फोन आया. उसने अपना नाम समीर बताया. वह उससे दोस्ती करने की बात कह रहा था. कई दफा समझने के बाद भी उसने फोन करना बंद नहीं किया. बुधवार को युवक ने फोन किया तो उसने भगवान टाकीज चौराहे पर बुला लिया ताकि वह उसे समझ सके.

शाम तकरीबन चार बजे वह चौराहे पर पहुंची तो समीर अपने साथी अरविंद और एक अन्य के साथ सफेद रंग की कार में बैठा था. उसने कार में बैठने को कहा. वह जैसे ही कार में बैठी दोनों युवकों ने उसे रुमाल सुंघा दिया. इससे वह बेहोशी की हालत में पहुंच गई थी. इसके बाद आरोपी कार से नूरी दरवाजे के आगे हॉस्पिटल रोड स्थित एक मॉल की पार्किंग में ले गए जहां उसके साथ रेप किया.

Advertisement
Advertisement