scorecardresearch
 

यूपी: NCW ने फतेहपुर रेप पीड़िता से की मुलाकात, अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रही जंग

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्यों ने रविवार को कानपुर के हेलेट अस्पताल पहुंचकर पीड़िता और उनके परिजनों से मुलाकात की. पीड़िता 90 प्रतिशत तक जल चुकी है और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है. 

Advertisement
X
फतेहपुर में किशोरी के साथ रेप फिर जिंदा जलाने की कोशिश
फतेहपुर में किशोरी के साथ रेप फिर जिंदा जलाने की कोशिश

Advertisement

  • उन्नाव के बाद फतेहपुर में भी महिला को रेप के बाद जलाया
  • कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती है पीड़िता, केस दर्ज

यूपी के फतेहपुर में एक 18 साल की लड़की के साथ कथित रेप और फिर आग लगाने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्यों ने रविवार को कानपुर के हेलेट अस्पताल पहुंचकर पीड़िता और उनके परिजनों से मुलाकात की. पीड़िता 90 प्रतिशत तक जल चुकी है और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है.  

मुलाकात के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य कमलेश गौतम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'फतेहपुर रेप की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और डराने वाला है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले भी उसे घूरता था. अचानक शनिवार को वह दीवार फांद कर घर में घुस गया और रेप की घटना को अंजाम दिया.'

Advertisement

वहीं शनिवार शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एसपी फतेहपुर प्रशांत वर्मा ने कहा, 'आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है.'  

पीड़िता के मुताबिक, 'यह घटना रविवार सुबह की है. जब वह उबिपुर गांव स्थित अपने घर में अकेली थी. पड़ोस में रहने वाले मेवालाल, अंदर घुस गया और रेप की घटना को अंजाम दिया. बाद में उसके शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी और घटनास्थल से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने जब चीख सुनी तो घटनास्थल पर दौड़े और आग बुझाई. वो बुरी तरह से जल गई थी जिसके बाद उसे फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.'

Advertisement
Advertisement