scorecardresearch
 

घर में शौचालय नहीं था तो कानपुर की बेटी ने बदल दिया दूल्हा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवती ने ससुराल में शौचालय नहीं होने पर शादी के महज दो दिन पहले शादी से इंकार कर दिया. बताया जा रहा है कि शादी की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी थी. घरवाले मेहमानों की खातिरदारी में लगे थे. इसी दौरान लड़की को पता चला कि उसके ससुराल में शौचालय नहीं है, जिसके तुरंत बाद उसने रिश्ता तोड़ दिया.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के कानपुर का मामला
उत्तर प्रदेश के कानपुर का मामला

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवती ने ससुराल में शौचालय नहीं होने पर शादी के महज दो दिन पहले शादी से इंकार कर दिया. बताया जा रहा है कि शादी की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी थी. घरवाले मेहमानों की खातिरदारी में लगे थे. इसी दौरान लड़की को पता चला कि उसके ससुराल में शौचालय नहीं है, जिसके तुरंत बाद उसने रिश्ता तोड़ दिया.

लड़के ने किया था शौचायल बनवाने का वादा
मामला कानपुर के बर्रा थाना इलाके का है. नेहा श्रीवास्तव की शादी गुजैनी इलाके के एक युवक से होने वाली थी. शादी तय होते समय युवक के घर में शौचालय नहीं था, जिसपर युवक के परिवार ने शादी से पहले शौचालय बना लेने का वादा कर दिया था. तय वक्त पर शौचालय नहीं बना, तो युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया.

Advertisement

दूसरे लड़के से तय हुई शादी
एक सामाजिक संस्था ने युवती की शादी ऐसे घर में तय करा दी है, जहां शौचालय है. युवती के परिजनों ने बताया कि शादी से इंकार करने पर लड़के वालों ने बर्रा थाने में शिकायत की थी. हालांकि, पुलिस ने ऐसे किसी मामले से इंकार किया है.

Advertisement
Advertisement