उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवती ने ससुराल में शौचालय नहीं होने पर शादी के महज दो दिन पहले शादी से इंकार कर दिया. बताया जा रहा है कि शादी की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी थी. घरवाले मेहमानों की खातिरदारी में लगे थे. इसी दौरान लड़की को पता चला कि उसके ससुराल में शौचालय नहीं है, जिसके तुरंत बाद उसने रिश्ता तोड़ दिया.
Kanpur: Woman, today tied knot with another suitor, who had toilet at home, at a mass wedding organised by local NGO pic.twitter.com/yhBLnEOUZA
— ANI UP (@ANINewsUP) April 17, 2016
लड़के ने किया था शौचायल बनवाने का वादा
मामला कानपुर के बर्रा थाना इलाके का है. नेहा श्रीवास्तव की शादी गुजैनी इलाके के एक युवक से होने वाली थी. शादी तय होते समय युवक के घर में शौचालय नहीं था, जिसपर युवक के परिवार ने शादी से पहले शौचालय बना लेने का वादा कर दिया था. तय वक्त पर शौचालय नहीं बना, तो युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया.
दूसरे लड़के से तय हुई शादी
एक सामाजिक संस्था ने युवती की शादी ऐसे घर में तय करा दी है, जहां शौचालय है. युवती के परिजनों ने बताया कि शादी से इंकार करने पर लड़के वालों ने बर्रा थाने में शिकायत की थी. हालांकि, पुलिस ने ऐसे किसी मामले से इंकार किया है.