उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में पुरानी रंजिश के चलते एक किशोरी को दबंगों ने मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी. बुरी तरह झुलसी किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि दबंगों ने किशोरी के साथ छेड़खानी की. वहीं पुलिस इसे महज रंजिश की बात मान रही है.
जानकारी के अनुसार, कप्तानगंज के धरवलिया गांव निवासी सुदामा का गांव के कुछ लोगों से काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि शनिवार की शाम दूसरे पक्ष के लोग उसके घर में घुस गए. आरोप है कि उन लोगों ने उसकी नाबालिग बेटी से छेड़खानी की. विरोध करने पर आरोपी ने उस पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी.
घटना के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह झुलसी किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में पुलिस ने मुन्ना और टिब्बे नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.