यूपी में इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने मिट्टी का तेल डालकर किशोरी को आग के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से झुलसी किशोरी को मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टरों के मुताबिक किशोरी की हालत गंभीर है. वह 60 प्रतिशत झुलस गई है. वारदात के बाद से हमलावर युवक फरार है. पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
पीडि़ता के मुताबिक उसकी मां की मौत हो चुकी है. सोमवार को उसके पिता कामकाज के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. वह शाम करीब सात बजे अपने चाचा के घर से वापस अपने घर पहुंची और दोनों छोटे भाइयों के साथ घर के काम निपटा रही थी. इसी बीच धीरज नामक पड़ोसी घर में घुस आया. उसने रेप की नीयत से छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने और पिता से शिकायत करने की धमकी देने पर धीरज ने घर में रखा मिट्टी का तेल उस पर उड़ेल दिया और आग लगा दी.
आग लगाने के बाद वह भाग निकला. किशोरी और उसके भाइयों की चीख-पुकार सुनकर पास-पड़ोस के लोग जुट गए. किसी तरह आग बुझाकर किशोरी को अस्पताल पहुंचाया गया.