उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कानपुर देहात में मंगलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को कुछ लोगों ने जिंदा जला दिया. दरअसल, वह युवक जिस लड़की से प्यार करता था, उसी के घरवालों ने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाया है. गंभीर हालत में रिंकू नाम के युवक को कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है और वो मौत से जूझ रहा है.
रिंकू अपने गांव की ही एक लड़की पूजा (काल्पनिक नाम) से काफी समय से प्रेम करता था! इसकी जानकारी जब पूजा के घर वालों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया. जब रिंकू ने उनकी बात नहीं मानी तो पूजा के घर वालों ने रिंकू को रविवार को पेट्रोल डाल कर उसे जिंदा लगा दिया.
रिंकू के भाई की मानें तो रिंकू पूजा से प्यार करता था और पूजा भी उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन पूजा के घर वालों को ये बात पसंद नहीं आई. पीड़ित के पिता ने दावा किया कि बहादुर, अनिल, शीलू समेत चार लोगों ने रिंकू को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया. हैरत की बात यह है कि पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस का कहना है कि जब पीड़ित के घर वाले उनके पास आएंगे, तब रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही की जाएगी.