scorecardresearch
 

UP: प्रेमी के साथ भागी लड़की, गांव वाले बोले- बाघ उठाकर ले गया

बहराइच में घर से पानी भरने निकली लड़की अचानक गायब हो गई. ग्रामीणों को लगा बाघ ने लड़की को अपना शिकार बनाया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़की प्लान के तहत अपने प्रेमी के साथ भागी थी.

Advertisement
X
प्रेमी के साथ पकड़ी गई लड़की
प्रेमी के साथ पकड़ी गई लड़की

उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं. जहां शनिवार देर रात पानी भरने घर से निकली लड़की अचानक गायब हो गई. ग्रामीणों को लगा कि लड़की को बाघ उठाकर ले गया फिर पूरे गांव में हल्ला मच गया. तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई. आनन-फानन में लड़की को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसके लिए वन विभाग ने जयमाला व चंपाकली नाम की दो हथिनियों को उतार. गन्ने के खेतों से लेकर जंगल में नाबालिग को ढूंढने का प्रयास किया गया पर उसका कहीं कुछ नहीं पता चल सका. 

Advertisement

वन विभाग ने बाघ के फुट प्रिंट को ढूंढने का प्रसास किया. लेकिन फुट प्रिंट ना मिलने पर इस बात से इनकार कर दिया गया कि लड़की को बाघ उठाकर ले गया. फिर पुलिस ने अलग एंगल से मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि गांव का एक लड़का भी उसी दिन से गायब है. फिर लड़के के फोन को सर्विलांस में लेकर जानकारी जुटाई और पुलिस को एक महत्वपूर्ण लीड मिली. 

पुलिस ने बीते सोमवार कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ताजपुरवा गांव के रहने वाले सतीश मौर्य के घर से लड़की को उसके प्रेमी व अन्य दोस्तों के साथ उसे बरामद किया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि लड़की का गांव के ही लड़के साथ प्रेम संबंध था. दोनों घरवालों से बचकर भागने की फिराक में थे. इस क्रम में शनिवार शाम दोनों ने प्लान बनाया लड़की पानी भरने के बहाने से घर से निकली और प्रेमी के साथ भाग गई. 

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने मां की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था. तीनों आरोपियों को (आईपीसी की धारा 363 व 366) अपहरण करने के आरोप में जेल भेज दिया. वहीं बरामद लड़की का मेडिकल करवाया गया. रेप की पुष्टी होने के बाद अन्य धाराओं को भी जोड़ा जाएगा. इस मामले पर जिले के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि लड़की के गायब होने में शामिल और  बाघ का शिकार किए जाने की गलत सूचना देने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.  

Advertisement
Advertisement