वाराणसी के भेलूपुर में सोमवार को एक नाबालिग लड़की का शव कब्र से निकाला गया. मृत लड़की की मां ने अपनी बेटी से बलात्कार और हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. लड़की की मां का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने अपने प्रेम के जाल में फंसाकर लड़की को बुलाया और बाद में उसकी हत्या हो गई.
सत्रह साल की नाबालिग लड़की भले ही दुनिया से विदा हो गयी हो, मगर इसकी मौत आज भी रहस्य बनी हुई है. 7 सितंबर की रात कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से अपने घर की गलियों में फुदकने वाली नाबालिग को कब्रिस्तान के सन्नाटे से रूबरू होना पड़ा. मृत बालिका के परिवार की मानें तो मृतका की मौत छत से गिरने के बाद इलाज के दौरान हुई थी.
लोकलाज के भय से परिवारवालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए लड़की को कब्र में दफन कर दिया. मगर बाद में मृत लड़की की मां कतई मानने को तैयार नहीं थी कि उसकी बेटी की मौत सामान्य है. लिहाजा मां ने शिकायत करने की ठानी और जो सच्चाई सामने आयी, उसने एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर दिया.
मृत लड़की की मां की माने तो मृत लड़की का पड़ोस के ही लड़के के साथ प्रेम संबंध था और कत्ल की रात उसके प्रेमी ने ही बहाने से उसे बुलाया और बाद में उसकी हत्या हो गयी. शक तो ये भी है कि लड़के के साथ और लोग भी उसकी हत्या में शामिल हो सकते हैं. लड़की की मां नम आंखों से अपनी बेटी की मौत का न्याय मांग रही है. पुलिस को जब मामले की सूचना मिली, तब जाकर थाने में दो लोगों के खिलाफ हत्या और बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ और लड़की की लाश को कब्र से बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी गयी.
लड़की के हत्यारे अब भी फरार हैं और पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस को भी बलात्कार के बाद हत्या की आशंका है मगर अब सब कुछ लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर निर्भर है. मगर इन सबके बावजूद सवाल ये उठता है कि प्यार और इसके अंधेपन में महिलाओं पर जुल्म कब तक?