उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. ताजा मामला बाराबंकी का है जहां एक प्रेमी युगल की हत्या कर शव को इंदिरा नहर में फेंक दिया गया.
बाराबंकी के इमलिहा गांव के किसान ब्रजलाल यादव का बेटा मनीष और जल निगम के रिटायर्ड इलेक्ट्रिशियन शिवनाथ यादव की बेटी कोमल के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार 19 मार्च की रात कोमल मनीष के घर चली गई. बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे कोमल के चिनहट के खरहरा गांव में रहने वाले जीजा चांदतारा कुछ लोगों के साथ दो कार से वहां पहुंचा. गांववालों के मुताबिक चांदतारा व उसके साथी कोमल को घसीटते हुए साथ ले जाने लगे. मनीष ने विरोध किया तो उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और दोनों को जबरन कार में बैठाकर साथ ले गए.
मनीष के भाई की रिपोर्ट पर बाराबंकी की सतरिख पुलिस ने रात ढाई बजे कोमल के पिता शिवनाथ व भाई विमलेश को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों की हत्या कर शव इंदिरा नहर में फेंक दिया गया है. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शुक्रवार को करीब दस बजे दोनों के शव ढूंढ लिए. सीओ सदर बीसी दुबे ने बताया कि युवक के भाई ने शिवनाथ, विमलेश, चांदतारा के अलावा किशोरी के चाचा रमेश, मामा गुड्डू, मिलन और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, अपहरण व हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मनीष की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण और कोमल की मौत गला दबने के कारण दम घुटने की वजह से हुई.