शनिवार, 14 दिसंबर को जब लखनऊ यूनिवर्सिटी ने मेधावियों की सूची जारी की, तो एक बार फिर साबित हो गया कि समान मौके मिलने पर लड़कियां लड़कों से कहीं आगे ठहरती हैं. यूनिवर्सिटी के इतिहास में यह पहला मौका है, जब अगले महीने होने वाले दीक्षांत समारोह में बंटने वाले कुल मेडल के 80 फीसदी पर छात्राएं कब्जा जमाएंगी.
9 जनवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए यूनिवर्सिटी का मंच इस बार शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं के बढ़ते दबदबे का गवाह बनेगा. वहीं दूसरी ओर छात्रों को ढूंढने में लोगों को अपनी नजरों को थोड़ी कसरत करानी पड़ेगी. यूनिवर्सिटी ने शनिवार को 159 मेडल के हकदारों की लिस्ट जारी की. इसमें 57 छात्राएं और महज 20 छात्र हैं.
86.3 फीसदी अंकों के साथ एमएससी मैथमेटिक्स टॉप करने वाली नूपुर अग्रवाल को सर्वाधिक 11 मेडल मिलेंगे. लिस्ट के अनुसार एम प्राचीन इतिहास की टॉपर प्रज्ञा बौद्ध 10 मेडल मिलेंगे वहीं एमएससी फिजिक्स की छात्रा प्रज्ञा वाजपेयी के गले में 7 मेडल सजेंगे. एमए पॉलिटिकल साइंस की छात्रा गिन्नी ब्रज 6 मेडल की हकदार बनी हैं, तो लॉ के टॉपर आशीष पाण्डेय को 5 मेडल मिलेंगे.