scorecardresearch
 

UP: बैंड-बाजे के साथ मनाया बकरे का जन्मदिन, केक काटा और DJ की धुन पर जमकर थिरके लोग

अमरोहा के एक परिवार ने बड़ी धूमधाम के साथ एक बकरे का जन्मदिन मनाया. बकरे के जन्मदिन के मौके पर बकरे के गले में माला पहनाई गई और केक काटा गया.  बैंड बाजे की धुन पर गांव के लोग झूमते दिखाई दिए.

Advertisement
X
धूमधाम से मनाया गया बकरे का जन्मदिन
धूमधाम से मनाया गया बकरे का जन्मदिन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैंड-बाजे संग मनाया बकरे का जन्मदिन
  • जन्मदिन के दौरान बजाया गया डीजे
  • बकरे ने काटा केक और गले में माला पहनाई गई

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक परिवार ने बड़ी धूमधाम के साथ एक बकरे का जन्मदिन मनाया. पूरे गांव में बकरे को रिक्शा में बैठा कर गांव में घुमाया गया और ग्रामीणों ने भी बकरे के जन्मदिन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. परिवार की महिलाओं ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. फिलहाल यह परिवार बकरे को अपने परिवार का सदस्य मानकर खुशी के जश्न में डूबा हुआ है. पूरे शहर में यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है. 

Advertisement

धूम-धाम से मनाया गया बकरे का जन्मदिन 

अमरोहा के हसनपुर तहसील के गांव खरपड़ी के रहने वाले राधेश्याम ने रविवार को अपने बकरे का जन्मदिन खुद धूम-धाम से मनाया. इस खास मौके पर राधेश्याम के परिवार ने जमकर जश्न मनाया और इसमें गांव वाले भी शामिल हुए. राधेश्याम का यह बकरे से अटूट प्रेम फिलहाल इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

बकरे से केक कटवाया गया 

बकरे के जन्मदिन के मौके पर बकरे के गले में माला पहनाई गई और केक काटा गया.  बैंडबाजे की धुन पर हर कोई झूमता दिखाई दिया. जन्मदिन मना कर बकरे की दीर्घायु के ल‍िए ईश्वर से कामना की गई. इस मौके पर पूर्व प्रधान द्वारिका प्रसाद के अलावा कई लोग मौजूद रहे. लोगों ने बकरे के जन्मदिन की फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

Advertisement

राधेश्याम का कहना है कि वो अपने इस बकरे को जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं. इसकी देखभाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. कुछ समय पूर्व बकरे को राजस्थान के अलवर से खरीदकर लाए थे. 

Advertisement
Advertisement