उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन दलित बहनों पर एसिड अटैक मामले में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घिनौनी करतूत को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों को राजनीतिक रूप से प्रदेश भर में स्वीकार कर लिया है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि पीड़ित की 17, 10 और 8 साल की तीन बेटियां अपने घर में सो रही थीं तब उन पर एसिड फेंक दिया गया. योगी सरकार पूरे प्रदेश में महिलाओं पर जुल्म करने वालों न्यायोचित ठहराने की ठान चुकी है.
This man’s three daughters aged 17, 10 & 8 were asleep in their home when someone entered and threw acid on them.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 13, 2020
The UP government’s politically motivated narrative of justifying and protecting perpetrators of crimes against women has only emboldened criminals across the state. pic.twitter.com/WgThvDlYqB
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोंडा में सोमवार रात तीन दलित बहनों पर एसिड फेंका गया था. तीनों बहनें नाबालिग हैं और उनका इलाज स्थानीय जिला अस्पताल में चल रहा है. दो बहनें मामूली रूप से घायल हैं, जबकि एक बहन के चेहरे पर एसिड पड़ा है. हालांकि, एसिड फेंकने का कारण अज्ञात है.
देखें: आजतक LIVE TV
घटना गोंडा के परसपुर थाना अंतर्गत पसका परसपुर गांव की है. गोंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेश कुमार पांडे का कहना है कि तीन लड़कियों पर केमिकल से अटैक किया गया है और केमिकल की जांच की जा रही है.
वहीं, एसिड विक्टिम के पिता ने कहा है कि उन्हें पुलिस की कार्रवाई पर कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने कैमरे के सामने रोते हुए कहा कि वह घटना से अनजान हैं. उनकी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी.