दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस रविवार को यूपी के गोंडा जिले में एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दो यात्रियों की मौत हो गई. करीब दर्जन भर यात्री घायल हो गए हैं. सीओ संसार सिंह राठी के मुताबिक, सभी घायलों को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बाकी यात्रियों को दूसरी बस के जरिए आगे भेज दिया गया है. मृतकों का पोस्टमॉर्टम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. घटना जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत अयोध्या-गोरखपुर नेशनल हाईवे की है.
बस रविवार सुबह अयोध्या के सरयू पुल को पार करने के बाद तेज रफ्तार से गोरखपुर मार्ग की तरफ जा रही थी, जिस दौरान लोलपुर के पास रॉयल होटल के सामने सड़क पर खड़े गिट्टी से भरे ट्रक से तेजी से भिड़ गई. हादसा इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए. अचानक एक्सिडेंट से सो रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया. बस के टकराने से दो यात्रियों- बिहार के रहने वाले ममन कुमार और बस्ती के श्याम नारायण सिंह की मौत हो गई. हादसे में करीब दर्जन भर यात्री घायल हो गए हैं.
जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त बारिश हो रही थी. पुलिस को भी घटनास्थल पहुंचने में समय लगा. पुलिस ने घायल यात्रियों को अयोध्या के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. तरबगंज के सीओ संसार सिंह राठी ने बताया, ''बाकी बचे सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य को भेजा गया है. घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर हुई है. पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.''
रिपोर्ट: आंचल श्रीवास्तव