scorecardresearch
 

गोरखपुर कोर्ट में मुर्तजा की पेशी, जज ने पूछे सवाल तो ये था हमलावर का रिएक्शन

गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी की पुलिस कस्टडी को 5 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. कोर्ट में आज पेशी के दौरान जज ने आरोपी मुर्तजा से कई सवाल पूछे, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement
X
आरोपी अहमद मुर्तुजा अब्बासी
आरोपी अहमद मुर्तुजा अब्बासी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुर्तजा अब्बासी की कस्टडी 5 दिन बढ़ी
  • फॉरेन फंडिंग कनेक्शन की होगी पूछताछ

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर हमले के मामले में गिरफ्तार अहमद मुर्तुजा अब्बासी अगले 5 दिनों तक फिर पुलिस कस्टडी रिमांड पर रहेगा. यूपी एटीएस ने गोरखपुर कोर्ट के सामने सोमवार को मुर्तजा अब्बासी को पेश किया और पुलिस रिमांड बढ़ाने की अर्जी दी थी.

Advertisement

गोरखपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में सोमवार को सुबह 9:00 बजे से ही सुरक्षा को लेकर नाकेबंदी शुरू कर दी गई थी. कोर्ट की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए. कोर्ट परिसर के अंदर जो रास्ता एसीजेएम कोर्ट की तरफ जा रहा था वहां बैरिकेडिंग लगाकर पीएसी व गोरखपुर पुलिस के जवान तैनात थे.

कोर्ट की प्रक्रिया शुरू होते ही 10.35 पर यूपी एटीएस की टीम अहमद मुर्तजा को लेकर कोर्ट में पहुंच गई. लगभग 45 मिनट तक की गई सुनवाई में एटीएस में अहमद मुर्तजा अब्बासी से बरामद एयर गन उसके लैपटॉप के डिटेल व अन्य सबूतों को पेश करते हुए 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड बढ़ाने की अर्जी दी.

अहमद मुर्तजा अब्बासी की तरफ से कोई भी वकील खड़ा नहीं था. जज ने अहमद मुर्तजा अब्बासी से सवाल भी किया कि तुमको अपनी सफाई में कुछ कहना है तो उसने सिर हिला कर मना कर दिया. जब सवाल किया कि क्या तुमको सरकार की तरफ वकील की जरूरत है तो उसे कुछ भी जवाब नहीं दिया.

Advertisement

कोर्ट ने एटीएस के दिए गए सुबूतों और विवेचना में आए तथ्यों में पूछताछ की जरूरत को देखते हुए 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली. अब अहमद मुर्तुजा अब्बासी 16 अप्रैल शाम 4:00 बजे तक एटीएस की कस्टडी में रहेगा और पूछताछ की जाएगी.

बता दे बीते 3 दिनों से अहमद मुर्तजा अब्बासी के पिता मुनीर अब्बासी से भी यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है. अब बारी मुर्तजा के चाचा मोहम्मद अहमद अब्बासी की है, जिनको नोटिस देकर बयान दर्ज करवाने के लिए कहा गया है. डॉक्टर अब्बासी ने अपनी बढ़ती उम्र और बीमारियों का हवाला देते हुए लखनऊ के बजाय गोरखपुर में ही बयान दर्ज कर लेने की गुजारिश की है. गोरखपुर एटीएस की यूनिट ने डॉक्टर अब्बासी से पहले दिन पूछताछ भी की है.

मिली जानकारी के अनुसार, यूपी एटीएस अब मुर्तजा के विदेशी बैंक खातों में भेजी गई रकम और इसके फॉरेन फंडिंग कनेक्शन पर उसके पिता और चाचा से पूछताछ कर सकती है. यूपी एटीएस की टीम अहमद मुर्तजा अब्बासी को लेकर लखनऊ रवाना हो गई है.

 

Advertisement
Advertisement