scorecardresearch
 

Gorakhnath Mandir Attack: ATS का दावा- अमेरिकी इमाम को गुरु मानता है मुर्तजा, एजेंसी के हाथ लगे कई सुराग

मुर्तजा से पूछताछ करने के लिए गुजरात एटीएस टीम भी लखनऊ पहुंच रही है. दरअसल अब्बासी के पास से जो दस्तावेज मिले हैं उस में जामनगर का कोई कनेक्शन सामने आया है. वहीं देर रात यूपी एटीएस की टीम ने मुर्तजा अहमद अब्बासी के घर से एक युवक को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
पुलिस हिरासत में आरोपी मुर्तजा (फाइल फोटो)
पुलिस हिरासत में आरोपी मुर्तजा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एटीएस की टीम मुर्तजा को लेकर लखनऊ रवाना
  • अन्य राज्यों की इंटेलिजेंस एजेंसी भी करेंगी पूछताछ

गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोपी मुर्तजा अब्बासी से एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है. इस दौरान एटीएस को कई अहम सुराग मिले हैं. आज सुबह एटीएस की टीम मुर्तजा को लेकर लखनऊ रवाना हो गई है. यहां अन्य राज्यों की इंटेलिजेंस एजेंसी भी उससे पूछताछ करेंगी.  

Advertisement

अमेरिकी इमाम अनवर अल हालाकी को मानता था गुरु

जांच टीम को मुर्तजा के लैपटॉप में सीरिया और आईएसआईएस से संबंधित कई वीडियो भी मिले हैं. ये सभी लैपटॉप में डाउनलोड थे. रात भर की पूछताछ में जांच टीम को मुर्तुजा अब्बासी के गुरु का नाम भी पता चल गया है. जांच एजेंसी का दावा है कि मुर्तजा अब्बासी यमन अमेरिकी इमाम अनवर अल हालाकी को अपना गुरु मानता है. 
 

गुजरात एटीएस करेगी पूछताछ

मुर्तजा से पूछताछ करने के लिए गुजरात एटीएस टीम भी लखनऊ पहुंच रही है. दरअसल अब्बासी के पास से जो दस्तावेज मिले हैं उस में जामनगर का कोई कनेक्शन सामने आया है. पुलिस इसी जानकारी को और गुजरात कनेक्शन को लेकर पूछताज के लिए यूपी आ रही है. यूपी एटीएस को अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास से कई बैंक के एटीएम भी मिले हैं जिनके ट्रांजेक्शन को यूपी एटीएस खंगाल रही है. अब तक की पूछताछ में यह साफ हो चुका है क्या मुर्तजा अब्बासी बेहद खतरनाक मंसूबों के साथ गोरखनाथ मंदिर के गेट पर पहुंचा था. एटीएस को आशंका है कि वह अचानक गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर उनके हथियार छीनने की प्लानिंग में था. इसीलिए उसने हाथ में एक धारदार हथियार के साथ दो हथियार बैग में छिपा रखे थे जिनको यूपी एटीएस ने बरामद किया है.

Advertisement

राइफल छीनने की थी प्लानिंग

पूछताछ में पता चला है मुर्तजा अब्बासी की प्लानिंग थी कि पीएसी के जवान अनिल पासवान को घायल करने के बाद उसकी एसएलआर राइफल छीन ली जाए. यही वजह थी अनिल पासवान को घायल होने के बाद उसके राइफल उठाने गए दूसरे सिपाही पर भी मुर्तजा अब्बासी ने पीछे से हमला बोल दिया और घायल कर दिया था. अब्बासी के बैग से उर्दू भाषा में लिखी किताब भी बरामद हुई है.
बैग में उर्दू की किताब, लैपटॉप में इस्लाम का आतंक का ककहरा सीखने वाले तमाम वीडियो और हाथ में धारदार हथियार से लेकर पहुंचा मुर्तजा बाकी गेट के अंदर ही धार्मिक नारे लगा रहा था. आशंका जताई जा रही है कि अहमद मुर्तजा अब्बासी फिदाईन हो चुका था.

गजवतुल उल हिंद के कनेक्शन की भी जांच: 

यूपी एटीएस की टीम अहमद मुर्तजा अब्बासी के नेपाल कनेक्शन के साथ-साथ गजवतुल उल हिंद के कनेक्शन पर भी काम कर रही है. वजह साफ है कि बीते साल लखनऊ में पकड़े गए मिन्हाज भी अहमद मुर्तुजा अब्बासी की तरह अकेले ही फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था. उसका हैंडलर पाकिस्तान में बैठकर उसे हमले का सीख दे रहा रहा था. यूपी एटीएस को आशंका है कि कहीं मीनहाज और मुर्तजा अब्बासी का एक ही हैंडलर तो नहीं या फिर दोनों एक ही मॉड्यूल के लिए तो नहीं काम कर रहे थे. फ़िलहाल यूपी एटीएस की टीम हर पहलू की जांच करने में जुटी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement