scorecardresearch
 

गोरखपुर कांड: 'नकद नारायण' नाम से चर्चा में रहे हैं मनीष की हत्या में आरोपी SHO जगत नारायण

Gorakhpur Case: गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत हुई. इसमें छह पुलिसवालों पर हत्या का आरोप है. हत्या में इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह का भी नाम शामिल.

Advertisement
X
मनीष गुप्ता के होटल वाले कमरे में चेकिंग करते पुलिसकर्मी
मनीष गुप्ता के होटल वाले कमरे में चेकिंग करते पुलिसकर्मी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोरखपुर में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर की मौत हुई थी
  • छह पुलिसवालों पर हत्या का आरोप, सभी सस्पेंड

गोरखपुर में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की संदिग्ध हालत में मौत के बाद पुलिस घेरे में है. परिवार और चश्मदीदों का आरोप है कि पुलिसवालों ने मनीष गुप्ता के साथ मारपीट की थी, जिससे उनकी मौत हुई. कुल छह पुलिसवाले सस्पेंड भी किए गए हैं. मामले के तूल पकड़ने के बाद एसएचओ जगत नारायण सिंह भी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं. सस्पेंड होने वाले पुलिसवालों में उनका नाम है. लोग इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह को 'नकद नारायण सिंह' तक कह रहे हैं.

Advertisement

हत्याकांड में गोरखपुर पुलिस का नाम आने के बाद पूरा सिस्टम मानों हिल गया है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट हैं जिनमें इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह का नाम 'नकद नारायण सिंह' कहा जा रहा है.

SHO जगत नारायण सिंह पहले भी चर्चा में रहे हैं

मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस और सवालों के घेरे में आ गई थी. इसमें मनीष की बॉडी पर चोट के निशान मिले थे. मामले में रामगढ़ ताल थाने के इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह को मुख्य आरोपी माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि जगत नारायण सिंह अपने कारनामों की वजह से वहां पहले भी चर्चा में रहे हैं.

यह भी पढ़ें - UP: कौन हैं वे पुलिसवाले जिन्होंने 'पीट-पीटकर' प्रॉपर्टी डीलर की जान ले ली?

इंस्पेक्टर जगत नारायण के साथ-साथ गोरखपुर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर भी जमकर पक्षपात का आरोप लग रहा है.

Advertisement

जगत नारायण सिंह पर रिश्वतखोरी के भी आरोप

जगत नारायण सिंह गोरखपुर में नकद नारायण सिंह के नाम से चर्चा में रहे हैं. 'ओ मिस्टर, आई एम इंस्पेक्टर, हू आर यू' जगत नारायण का सबसे चर्चित डायलॉग है. ऐसा भी कहा जाता है कि जगत नारायण सिंह बिना 'वांछित' के कोई नाम नहीं करते. यहां वांछित का मतलब रुपये (रिश्वत) से है. जगत नारायण सिंह आउट आफ टर्न प्रमोशन भी पा चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement