scorecardresearch
 

असल में है ये डॉक्टर भगवान, अपने पैसों से सिलेंडर मंगवाकर बचाई कई बच्चों की जान

डॉक्टर कफील अहमद ने बिना देरी किए अपने कर्मचारी को खुद का एटीएम दिया और पैसे निकालकर ऑक्सीजन सिलेंडर तुरंत लाने को कहा.

Advertisement
X
डॉक्टर कफील
डॉक्टर कफील

Advertisement

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज की घटना ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. ऑक्सीजन की कमी से जिस समय मासूम बच्चे तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहे थे और उनके परिजनों की दुनिया उजड़ रही थी. उस दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज के इंसेफेलाइटिस वार्ड के प्रभारी और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील फरिश्ता बनकर सामने आए और अपने निजी पैसे से कुछ ऑक्सीजन के सिलेंडर मंगाकर जान बचाने की कोशिश की. लेकिन उनकी कोशिशों से कहीं ज्यादा अस्पताल में ऑक्सीजन की जरूरत थी.

दोस्तों की मदद से पहुंचे अस्पताल

गौरतलब है कि गुरुवार की रात करीब दो बजे उन्हें सूचना मिली कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. सूचना मिलते ही डॉक्टर समझ गए के हालात कितने भयावह होने वाले हैं. इसके बाद डॉक्टर कफील आनन-फानन में अपने मित्रों के जरिए ऑक्सीजन के तीन सिलेंडर गाड़ी में लेकर शुक्रवार की रात तीन बजे सीधे बीआरडी अस्पताल पहुंचे. इन तीन सिलेंडरों से बालरोग विभाग में करीब 15 मिनट तक ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई.

Advertisement

ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे अस्पताल में रात भर किसी तरह से काम चल पाया, पर सुबह सात बजे ऑक्सीजन खत्म होते ही एक बार फिर हालात गंभीर हो गए. डॉक्टर ने शहर के गैस सप्लायर से फोन पर बात की. साथ ही बड़े अधिकारियों को भी फोन लगाया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद डॉ. कफील अहमद एक बार फिर अपने डॉक्टर मित्रों के पास मदद के लिए पहुंचे और करीब एक दर्जन ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की.

सोशल मीडिया पर मिल रही सराहना

इस बीच उन्होंने शहर के करीब छह ऑक्सीजन सप्लॉयरों को फोन लगाया. सभी ने कैश पेमेंट की बात कही. इसके बाद कफील अहमद ने बिना देरी किए अपने कर्मचारी को खुद का एटीएम दिया और पैसे निकालकर ऑक्सीजन सिलेंडर तुरंत लाने को कहा. इस तरह उन्होंने बच्चों की जान बचाने की पूरी कोशिश की. इस बीच डॉक्टर ने एम्बु पंप से बच्चों को बचाने की कोशिश भी की. डॉ कफील की कोशिशों की सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement