योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे. सीएम के स्वागत में गोररखपुर को भव्य तरीके से सजाया गया है. योगी सीधे एअरपोर्ट से महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मानसरोवर यात्रा के लिए जाने वालों श्रद्धालुओं को सरकार 1 लाख रुपये तक अनुदान देगी.
योगी के दौरे के अपडेट्स:
- सबका विकास करेंगे क्योंकि हमारा मार्गदर्शक पीएम मोदी का नेतृत्व करता है: मुख्यमंत्री
- उत्तर प्रदेश की सरकार सबका साथ, सबका विकास की राह चलेगी: मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री का पद धौंस दिखाने के लिए कर्तव्यों का पालन करने के लिए मिला है: योगी
- जीत के साथ ही यूपी की जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है: मुख्यमंत्री
- 15 सालों से विकास से वंचित यूपी के लोगों के लिए अब काम करना है: योगी
- गोरखपुर ने ये स्वागत यूपी की 22 करोड़ जनता का है: योगी
- उत्तर प्रदेश की जनता की पीएम मोदी और अमित शाह पर विश्वास कर प्रचंड बहुमत दिया: योगी
- गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पहुंचे योगी, कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया.
- सीएम के काफिले में कुल 12 गाड़ियां हैं. सड़के किनारे खड़े लोग 'योगी-योगी' के नारे लगा रहे हैं.
- सीएम के स्वागत में उनके संसदीय क्षेत्र में जगह-जगह लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
- एअरपोर्ट से मठ के लिए निकल गए हैं सीएम योगी आदित्यनाथ
- गोरखपुर के एअरपोर्ट पहुंचे चुके हैं सीएम योगी आदित्यनाथ
- लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस से अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए योगी आदित्यनाथ.
- मुख्यमंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं.Yogi Adityanath arrives in Gorakhpur for the first time after being sworn in as the Chief Minister of Uttar Pradesh pic.twitter.com/jwpGKPIBE4
— ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2017
कौन थे योगीराज बाबा गंभीरनाथ, जिनके लिए गोरखपुर पहुंचे हैं आदित्यनाथ?
क्या है योगी का कार्यक्रम?
अमौसी हवाई अड्डे पहुंचने के बाद योगी आदित्यनाथ गोरखपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे. यहां से वो सड़क के रास्ते से नंदानगर, मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा और गणेश चौराहे से गुजरेंगे. रास्ते में योगी के काफिले के स्वागत के लिए बड़ी तादाद में लोगों के जुटने की उम्मीद है. शाम को योगी आदित्यनाथ एमपी इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचकर अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे.
योगी के मंत्री ने कहा- हज सब्सिडी छोड़ें अमीर मुस्लिम, 'मोदी के मंत्र' का हवाला
इसके बाद मुख्यमंत्री एक बार फिर काफिले के साथ सड़क पर उतरेंगे. गोरखनाथ मंदिर के रास्ते में वो गोलघर, गणेश तिराहा, काली मंदिर, यातायात तिराहा और गोरखनाथ पुल होते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे. यहां एक बार फिर उनका स्वागत-अभिनंदन होगा.