गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले को लेकर अब आरोपी मुर्तजा अहमद अब्बासी के पिता हो यूपी एटीएस ने तलब किया है. उसके पिता मुनीर अहमद अब्बासी को नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.अहमद मुर्तजा की बीमारी में पुराने इलाज और लम्बे समय से हो रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर एटीएस ने पिता को अपनी जांच के दायरे में शामिल गया है.
जाकिर नाइक के वीडियो देखता था मुर्तजा
एटीएस को अब तक की जांच में हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ और उसके लैपटॉप से जो सुराग हाथ लगे हैं, उनसे साफ है कि हमलावर बेहद खतरनाक मंसूबों के साथ आतंक की राह पर चल पड़ा था. इसके साथ ही इस्लाम के कट्टरपंथ की सीख देने वाले जाकिर नाइक जैसे मौलानाओं के वीडियो भी यूट्यूब से डाउनलोड कर देखता था.
आतंकी संगठनों के संपर्क में था अब्बासी
अहमद अब्बासी ने जो विदेशी सिम खरीदी थी कि वह उसी नंबर और chat box के जरिए ISIS जैसे खूंखार आतंकी संगठनों के संपर्क में था. एटीएस के अफसरों के मुताबिक, अब्बासी शॉर्प माइंडेड है और केमिकल इंजीनियर होने की वजह से इस्लाम को लेकर उसका पूरी तरह से ब्रेनवॉश हो चुका है.
'मुस्लिमों के साथ गलत हो रहा, गुस्से में था'
हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी ने पूछताछ में CAA-NRC का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था, कोई काम करने के पहले आदमी उसके बारे में सोचता है, मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है तो हमने सोचा अब कर ही दो भाई, नेपाल में भी नहीं सो पाए थे.' कर्नाटक में भी मुसलमानों के साथ सही नहीं हो रहा है. इन्हीं सब बातों से गुस्से में था, इसलिए हमला कर दिया.
बढ़ाई गई लखनऊ में CM आवास की सुरक्षा
गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट हो गई है. सभी मंदिरों और मठों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 5 कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर सीआरपीएफ की टुकड़ी तैनात की गई है.