गोरखपुर में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने घूस लेते क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है.
गोरखपुर में रिश्वत लेने के इस मामले में एंटी करप्शन लखनऊ और गोरखपुर की संयुक्त टीम ने सफलता हासिल की. गोरखपुर पुलिस ऑफिस में तैनात क्लर्क ज्ञानेंद्र सिंह को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन लखनऊ और गोरखपुर की संयुक्त टीम ने ऑपरेशल चलाकर क्लर्क को रंगों हाथों रिश्वत लेने के आरोप में धर लिया.
फिलहाल पुलिस के जरिए रिश्वत लेने के आरोपी क्लर्क को कैंट थाने लाया गया है और पूछताछ की जा रही है. कैम्पियरगंज के दरोगा पंकज यादव की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.