scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूल के शिक्षक को दलाली करना पड़ा भारी, कार्रवाई के आदेश

मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोदनपट्टी के शिक्षक राम मोहन राय अपने सर्विस बुक संधारण कर वेतन निर्धारण के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे.

Advertisement
X
पदाधिकारी का कार्यालय
पदाधिकारी का कार्यालय

Advertisement

उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरपुर में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय में उस वक्त अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब सरकारी विद्यालय के एक अध्यापक दूसरे अध्यापक का कॉलर पकड़ कर पदाधिकारी के कार्यालय में दाखिल हुए.

बता दें कि  कॉलर पकड़ने वाले शिक्षक ने दुसरे शिक्षक पर सर्विस बुक संधारण के नाम पर आठ हजार रूपये ठगने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई  करने की मांग की. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पहले तो कुछ समझ नहीं पाए. जब दोनों शिक्षक को अलग-अलग बैठाकर मामले को समझा गया तो इनके कारनामों का पर्दाफाश हुआ.

मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोदनपट्टी के शिक्षक राम मोहन राय अपने सर्विस बुक संधारण कर वेतन निर्धारण के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. इनके साथी शिक्षकों ने बताया कि दलाल के माध्यम से पैसा देने पर आपका वेतन निर्धारण हो जाएगा. 2015 के जुलाई मे सर्विस बुक और पैसा गायघाट के ही खजुरी मध्यविद्यालय के शिक्षक शंभु राय ने वेतन निर्धारण के नाम पर लिया था. 2018 तक सर्विस बुक वापस नहीं होने पर शिक्षक का धैर्य जबाव दे गया और आज जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के प्रांगण मे दोनों शिक्षकों का आमना सामना हो गया. पीड़ित शिक्षक ने आरोपित शिक्षक का कॉलर पकड़ कर पदाधिकारी के चैंबर तक घसीटते हुए ले गया.

Advertisement

वहीं पूरे मामले पर जब जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसुरी ने बताया कि दो शिक्षक जिस तरह से उलझते हुए आए हैं और चिल्लाते हुए आए हैं ऐसे में हमने सर्विस बुक रख लिए है और पे फिक्सेशन के नाम पर से इंकार नहीं किया जा सकता है. बहुत सारे ऐसे शिक्षक हैं जिनपर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है. ब्लॉक लेवल पर आदेश जारी कर दिया गया है की बीडीओ और बीईओ इसके उपर कार्रवाई करें. अभी जो मामला हमारे संज्ञान में आया है उसके विरूद्ध स्पष्टीकरण लिया जाएगा और वे नियोजित शिक्षक हैं इसलिए नियोजन ईकाई को कार्रवाई के लिए अनुशंसा करूंगा.

Advertisement
Advertisement