scorecardresearch
 

शादियों में खर्च के लिए बड़े नोटों के इस्तेमाल की इजाजत दी जाए : अखिलेश

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से अपील में ये सुनिश्चित करने के लिए कहा कि गरीब, किसान और ग्रामीणों पर इस फैसले का कोई बुरा असर नहीं पड़े.

Advertisement
X
अखिलेश यादव ने उठाया फैसले पर सवाल, कहा शादियों में हो इस्तेमाल की छूट
अखिलेश यादव ने उठाया फैसले पर सवाल, कहा शादियों में हो इस्तेमाल की छूट

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि शादियों के आगामी सीजन में लोगों को खर्च के लिए बड़े नोटों के इस्तेमाल की छूट दी जानी चाहिए. इस बीच, राज्य पुलिस को बैंकों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं. केंद्र सरकार की ओर से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद करने के बाद गुरुवार को बैंक खुलने पर लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है.

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से अपील में ये सुनिश्चित करने के लिए कहा कि गरीब, किसान और ग्रामीणों पर इस फैसले का कोई बुरा असर नहीं पड़े.

गांवो में हो विशेष कैंप की व्यवस्था
मुख्यमंत्री अखिलेश बोले कि केंद्र सरकार को गांवों में विशेष कैंप लगाकर नोटों को बदलने की व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि ग्रामीण इलाकों में बैंकों तक आसानी से नहीं पहुंचा जा सकता.

Advertisement

विपक्ष ने केंद्र सरकार के फैसले को जल्दबाजी में उठाया हुआ कदम बताया. साथ ही कहा कि शादियों और फसलों की कटाई का सीजन देखते हुए इस फैसले के लिए गलत वक्त चुना गया.

सुरक्षा को तैनात है यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस बैंकों और डाकखानों के पास कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलर्ट पर है. राज्य के पुलिस महानिदेशक जावेद अहमद ने सभी जिलों को पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए हैं. इनमें कहा गया है कि कानून और व्यवस्था को लेकर गंभीर स्थिति पेश आ सकती है. इसके लिए बाजारों, बैंकों और डाकखानों के पास पेट्रोलिंग और तैनाती बढ़ाने के लिए कहा है.

डीजीपी ऑफिस में एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को व्यापार संगठनों, पेट्रोल पंप मालिकों से सीधे बात करने के लिए कहा गया है. बुधवार सुबह लोगों को पेट्रोल पंपों पर दिक्कत का सामना करना पड़ा. कई पेट्रोल पंप ने स्टॉक खत्म होने के बोर्ड भी टांग रखे थे. पेट्रोल पंपों पर भीड़ को काबू में रखने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा.

मंगलवार रात को 500 और 1000 के नोटों के बंद होने के एलान के बाद लोग हैरान रह गए. इसके बाद पेट्रोल पंपों और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं.

Advertisement
Advertisement