कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं. इस एक दिवसीय दौरे में सोनिया बारिश तथा ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने अमेठी के एक गांव गईं.
सोनिया यहां रेल हादासे के पीड़ितों से भी मिलेंगी. सोनिया गांधी फुर्सतगंज हवाईअड्डे से रायबरेली के दिबियापुर पहुंचीं. इस गांव में सोनिया उन किसानों से मिलेंगी, जिनकी फसलें बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गईं. इसके साथ ही सोनिया अमेठी के बरहमनी सहित तीन गांवों में रेल हादसे के पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगी.सोनिया गांधी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, मौसम की मार से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है. सरकार को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए. सोनिया ने किसानों से मुलाकात की.
सोनिया ने कहा, 'सरकार को अविलंब यह सर्वे कराना चाहिए कि किस किसान को कितना नुकसान हुआ है. इसके बाद उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए. इस काम में जितनी देरी होगी किसानों की मुश्किल उतनी ही बढ़ेगी.' गौरतलब है कि सोनिया गांधी किसानों से मिलने राजस्थान भी गई थीं. इसके बाद उनकी पंजाब भी जाने की संभावना है.