मुजफ्फरनगर राहत शिविरों में रह रहे पीड़ितों के दुखों को अनदेखा कर सैफई में फिल्मी सितारों संग जश्न मनाने वाले मुलायम सिंह यादव को गरीबों की याद आई है. मुलायम चाहते हैं कि हर गरीब के घर में कम से कम गैस चूल्हा तो मुफ्त जले. इसके लिए उनकी समाजवादी सरकार खुद तो कुछ नहीं कर रही पर वो केंद्र सरकार को सुझाव जरूर दे रहे हैं.
सपा सुप्रीमो का कहना है कि नौ की जगह 12 सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर से क्या होगा? कम से कम 24 चाहिए. इसके साथ गरीबों को तो मुफ्त में भी सिलेंडर देना चाहिए.
दरअसल, आज लखनऊ में मुलायम सिंह यादव अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे यूपीए सरकार के सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की संख्या नौ से बारह करने के फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा, 'ये कौन सी बड़ी बात है. बारह नहीं चौबीस करना चाहिए. मुफ्त करना चाहिए, 'गरीबों को हमेशा करना चाहिए. मैने हमेशा कहा है कि गरीब अब गैस सिलेंडर कहां से ले लेगा. गरीब हैं, उनको मुफ्त दें, बारह दें या चौदह दें लेकिन गरीबों को मुफ्त दें.'
मुलायम की इस दरियादिली की वजह सिर्फ एक है, वो है चुनाव. लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, कहीं कांग्रेस सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या बढ़ाकर वोट न बटोर ले जाए ऐसे में गरीबों को मुफ्त सिलेंडर की मांग महज एक और सियासी बोल नजर आता है.
वैसे मुलायम चाहें तो अपनी ये मांग अपने बेटे अखिलेश यादव की सरकार से भी पूरा करवा सकते हैं. क्योंकि सब्सिडी देने का अधिकार राज्य सरकार के पास भी है. अगर वो चाहे तो आर्थिक तौर से कमजोर तबके को मदद दे सकती है जैसा दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार ने किया था.