scorecardresearch
 

यूपी में रेंजर, डिप्टी रेंजर सामूहिक दुष्कर्म में नामजद

उत्तर प्रदेश में एटा की पुलिस ने शहर के बीच बने जिला वन अधिकारी के बंगले में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में रेंजर, डिप्टी रेंजर तथा वन विभाग के एक कर्मचारी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट गुरुवार को दर्ज की.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में एटा की पुलिस ने शहर के बीच बने जिला वन अधिकारी के बंगले में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में रेंजर, डिप्टी रेंजर तथा वन विभाग के एक कर्मचारी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट गुरुवार को दर्ज की.

Advertisement

रेंजर आई.पी. सिंह, डिप्टी रेंजर अशोक कुमार तथा वन विभाग के कर्मचारी रामदत्त के खिलाफ कोतवाली में आईपीएसी की धारा 376, 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक राधे मोहन भारद्वाज ने कहा कि जांच चल रही है तथा प्रथम दृष्टया मामला सही पाए जाने पर सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. जिला वन अधिकारी के बंगले में 35 साल की महिला खाना बनाया करती थी. उसने आरोप लगाया कि विवाह का लालच देकर रेंजर पिछले छह महीने से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. शारीरिक शोषण में उसने डिप्टी रेंजर तथा एक कर्मचारी को भी शामिल कर लिया था. महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement