scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 5 औद्योगिक इकाइयों के लिए दी 62 एकड़ जमीन

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ के मुताबिक जापान, कोरिया, ताईवान आदि देशों की इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में कार्यरत कम्पनियां अपनी कम्पनी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थापित करने की इच्छुक है.

Advertisement
X
ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्री लाना चाहती हैं विदेशी कंपनियां (फोटो- आजतक)
ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्री लाना चाहती हैं विदेशी कंपनियां (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्री लाना चाहती हैं विदेशी कंपनियां
  • प्राधिकरण ने आवंटित की 62 एकड़ जमीन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 5 औद्योगिक इकाइयों के पक्ष में फास्ट ट्रैक मेगा इन्वेस्टमेंट श्रेणी में 62 एकड़ जमीन का आवंटन किया है. इस इन्वेस्टमेंट में कोरिया की दो कंपनियां करोड़ों का निवेश करेगी.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि इन इकाइयों के ग्रेटर नोएडा में आने से कुल 921 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 5700 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

वहीं ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में 905 वर्गमीटर से 4061 वर्गमीटर तक के कुल 41 औद्योगिक भूखण्डों की ऑनलाइन योजना (Online Industrial Plots Allotment Scheme) लाई गई है. इस योजना का इंटरव्यू 8 जुलाई को किया जाएगा.

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ के मुताबिक जापान, कोरिया, ताईवान आदि देशों की इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में कार्यरत कम्पनियां अपनी कम्पनी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थापित करने की इच्छुक है. ग्रेटर नोएडा उद्यमियों, इकाइयों, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय औद्योगिक संस्थानों के लिये प्रेफर्ड डेस्टिनेशन (Preferred Destination) के रूप में विकसित हो चुका है. 

और पढ़ें- गरीबों का अनाज निजी क्षेत्र को सौंपने की तैयारी, जानें क्यों उठाए जा रहे सवाल?

Advertisement

सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 05 जुलाई 2021 को कुल 05 औद्योगिक इकाईयों के पक्ष में फास्ट ट्रैक मेगा इनवेस्टमेन्ट श्रेणी में लगभग 62 एकड भूमि का आवंटन किया है. इन इकाइयों के स्थापित होने से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लगभग कुल धनराशि रुपये 921.71 करोड़ का निवेश होना सम्भावित है. इन इकाइयों के स्थापित होने से लगभग 5700 लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकेंगे. साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लगभग 200 करोड़ रुपये के राजस्व की भी प्राप्ति होनी सम्भावित है. 

इस योजना के अन्तर्गत विभिन्न राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय इकाईयों ने औद्योगिक भूखण्ड खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश शासन के माध्यम से तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन किया गया है. उक्त योजना में कुल 08 आवेदकों द्वारा औद्योगिक भूखण्ड के आवंटन हेतु आवेदन किया गया है.

नोएडा प्राधिकरण ने जिन पांच कंपनियों को भूखंड आवंटित किए हैं, उनमें ड्रीम टेक इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्फा मिल्क फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, istarion इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एलाइड निप्पो प्राइवेट लिमिटेड और सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement