scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने बढ़ाई तिथि, कमर्शियल भूखंड योजना में 22 अक्टूबर तक करें आवेदन

आवेदन डाउनलोड करने की समय सीमा 8 अक्टूबर थी और जमा करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर थी. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने आवेदन फार्म डाउनलोड करने की तिथि 18 अक्टूबर और जमा करने की तिथि 22 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

Advertisement
X
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (फाइल फोटो)
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 18 अक्टूबर तक डाउनलोड किए जा सकेंगे आवेदन
  • मॉल, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए है योजना

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मॉल और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा. इसके लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने योजना लॉन्च कर रखी है. इस योजना के तहत अब तक आवेदन डाउनलोड करने की समय सीमा 8 अक्टूबर थी और जमा करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर थी. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने आवेदन फार्म डाउनलोड करने की तिथि 18 अक्टूबर और जमा करने की तिथि 22 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

Advertisement

आवेदन पत्र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. साथ ही अगर कोई प्लॉट मेट्रो लाइन से एक किलोमीटर के दायरे में है तो उस पर 10 फीसदी अतिरिक्त प्रीमियम धनराशि देय होगी. दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर प्राधिकरण के वाणिज्यिक विभाग ने मॉल, कॉम्प्लेक्स सहित अन्य वाणिज्यिक उपयोग वाले पांच भूखंडों की योजना लॉन्च कर रखी है.

इस योजना के तहत सेक्टर डेल्टा टू, सेक्टर-36, ईटा वन और पी-4 में दो भूखंड स्थित हैं. दो एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) वाले इन भूखंडों की रिजर्व प्राइस 44250 रुपये प्रति वर्ग मीटर से लेकर 46190 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक है. जबकि प्लॉट साइज 1200 वर्ग मीटर से लेकर 7455 वर्ग मीटर तक हैं. इन प्लॉट के आवंटित होने पर मॉल, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स आदि बनाए जा सकेंगे. इनके बनने से आसपास के निवासियों को भी सहूलियत हो जाएगी. उनको घर के आसपास ही शॉपिंग की सुविधाएं मिल सकेंगी.

Advertisement

वाणिज्यिक योजना एक नजर में

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की वाणिज्यिक योजना के तहत सीएस-23, सेक्टर-डेल्टा टू में 120 वर्ग मीटर वाणिज्यिक भूखंड के लिए 46190 रुपये प्रति वर्ग मीटर रिजर्व प्राइस रखी गई है. कुल कीमत 5.54 करोड़ रुपये है. इसी तरह एलएस-9, सेक्टर-36 में 2356 वर्ग मीटर 44250 रुपये प्रति वर्ग मीटर रिजर्व प्राइस रखी गई है. इसकी कुल कीमत 10.42 करोड़ रुपये है. सी-02, सेक्टर-ईटा वन 7455 वर्ग मीटर के भूखंड की रिजर्व प्राइस 44250 और कुल कीमत 32.99 करोड़, एलएस-1, सेक्टर पी-4 में 3132 वर्ग मीटर 44250 रुपये की रिजर्व प्राइस और कुल कीमत 13.85 करोड़ है. एलएस-2, सेक्टर पी-4 में 3153 वर्ग मीटर 44,250 की रिजर्व प्राइस 13.95 करोड़ कुल कीमत है.

 

Advertisement
Advertisement