scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर, 33 हजार वर्ग मीटर जमीन से हटाया अतिक्रमण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार की सुबह धूम मानिकपुर में हो रहे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया है. प्राधिकरण के अधिकारी पुलिस बल के साथ आज सुबह करीब 10.30 बजे धूम मानिकपुर पहुंचे थे. इसके बाद अतिक्रमण हटाने काम शुरू किया गया. यह कार्रवाई करीब दो घंटे तक चली और 33 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया.

Advertisement
X
ग्रेटर नोएडा की अवैध कब्जो पर चला बुलडोजर
ग्रेटर नोएडा की अवैध कब्जो पर चला बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को धूम मानिकपुर में हो रहे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया है. कॉलोनाइजर इस जमीन पर अवैध निर्माण करके कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. कॉलोनाइजर के कब्जे से करीब 33 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली कराई गई है. इस जमीन की कीमत करीब 66 करोड़ रुपए आंकी गई है. 

Advertisement

दरअसल, धूम मानिकपुर के खसरा नंबर 1974, 1975, 1985 की पूरी जमीन और खसरा नंबर 2020, 2014, 2018 की थोड़ी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था. यह जमीन कुल 33 हजार वर्ग मीटर थी. प्राधिकरण के अधिकारियों ने सुरक्षा कर्मियों की मदद से बुधवार को इन खसरा नंबरों की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटा दिया.

सुबह ही पहुंच गए थे अतिक्रमण हटाने 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी पुलिस बल के साथ बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे धूम मानिकपुर पहुंचे थे. इसके बाद अतिक्रमण हटाने काम शुरू किया गया. यह कार्रवाई करीब दो घंटे तक चली और 33 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कर लिया गया.

मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया, "वर्क सर्किल-2 के प्रभारी चरण सिंह के नेतृत्व में प्रबंधक प्रताप सिंह और सहायक प्रबंधक राजेश निम की टीम ने बुधवार को धूम मानिकपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के लिए चार जेसीबी का इस्तेमाल किया गया है." 

Advertisement

वहीं, प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिसूचित अथवा अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

Advertisement
Advertisement