scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा: पोलियो ड्रॉप के नाम पर घर में घुसे बदमाश, चाकू की नोक पर लूटपाट

Greater Noida: मंगलवार को बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 12th एवेन्यू के एक घर में घुसकर लूटपाट की. 

Advertisement
X
इस घटना से लोग डरे हुए हैं.
इस घटना से लोग डरे हुए हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चाकू की नोंक पर की मां-बेटी के साथ लूटपाट
  • नकदी और गहने लेकर फरार हुए बदमाश

अगर आप ग्रेटर नोएडा के पॉश इलाके में रहते हैं. सोसायटी में बाहर कैमरे लगे हैं और गार्ड्स तैनात हैं और आप सोच रहे हैं कि आप बिल्कुल सुरक्षित हैं तो एक बार फिर से सोच लीजिए. क्योंकि ग्रेटर नोएडा में बदमाशों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

ये बदमाश अब पॉश कॉलोनी में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी के 12th एवेन्यू के एक घर में घुसकर लूटपाट की. 

जिस वक्त बदमाश घर में घुसे उस वक्त घर में मां और बेटी अकेली थीं. मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे वह फ्लैट में रहने वाले शख्स किसी काम से बाहर निकले थे. फ्लैट में उनकी पत्नी और मासूम बेटी थी. तभी दो व्यक्ति आए दोनों ने बच्ची को पोलियो पिलाने के बहाने गेट खुलवाया. महिला ने कहा कि उसे बच्ची को पोलियो नहीं पिलानी है, तो बदमाशों ने पीने के लिए पानी मांगा.

बेटी को छोड़ महिला पानी लेने गई तभी बदमाशों ने किचन में पड़ा चाकू उठा लिया और बच्ची की गर्दन पर रख लिया. बदमाशों के जाते ही महिला शोर मचाने लगी, जिसके बाद पूरी बिल्डिंग के लोग इकट्ठा हो गए.

Advertisement

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में लगे हुए हैं. पुलिस जांच में बदमाश लिफ्ट में जाते हुए नहीं दिखे है. ऐसे में आशंका है कि बदमाशों ने सीढ़ी का प्रयोग किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को हिरासत में लिया जाएगा.

डरे हुए हैं सोसायटी के लोग
जानकारी के मुताबिक, गौर सिटी सोसायटी की 12वीं एवेन्यू में कुल 1388 फ्लैट है. इन फ्लैट्स में करीब 1100 परिवार रहते हैं. मंगलवार को मां-बेटी के साथ हुई इस घटना के बाद यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. लोगों को डर है भविष्य में कहीं इस तरह की वारदात होती है तो क्या होगा. 

 

Advertisement
Advertisement