ग्रेटर नोएडा के एक सोसाइटी बिल्डिंग में आग लग गई. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एलिगेंट विले सोसाइटी की बिल्डिंग में सोमवार को आग लगी थी. आग ब्लॉक डी के टॉवर में शॉट सर्किट की वजह से लगी थी. आनन-फानन में आग पर काबू पा लिया गया है.
नोएडा पुलिस का कहना है कि इस मामले में थाना प्रभारी बिसरख ने बताया कि कोई नहीं फंसा है, न ही कोई जनहानि हुई है. आग बुझा दी गयी है. इलेक्ट्रिक बोर्ड में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.
उक्त संबंध में थाना प्रभारी बिसरख द्वारा अवगत कराया कि कोई नहीं फंसा है, न ही कोई जनहानि हुई है। आग बुझा दी गयी है। इलेक्ट्रिक बोर्ड में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। @SHObisrakh
— NOIDA POLICE (@noidapolice) February 17, 2020
इससे पहले खबर आई थी कि आग की वजह से टॉवर में करीब 50 लोग फंस गए हैं, जिन्हें आस-पास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. हालांकि, नोएडा पुलिस ने इससे इनकार कर दिया है.
Mumbai: A level III fire has broken out in GST Bhavan, in Mazgaon area. More details awaited. pic.twitter.com/92fqpMF3tt
— ANI (@ANI) February 17, 2020
मुंबई के जीएसटी भवन में लगी आग
सोमवार को मुंबई के मजगांव में स्थित जीएसटी भवन में आग लग गई. आग बिल्डिंग के उपरी हिस्से में लगी थी, जिस पर बाद में काबू पा लिया गया. यहां पर किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.