scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा: 19वीं मंजिल से कूदकर लड़की ने दे दी जान, NEET परीक्षा में हुई है फेल

NEET के एग्जाम में फेल होने पर एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. गुरुवार दोपहर को ग्रेटर नोएडा के जेपी अमन सोसायटी से लड़की ने छलांग लगा दी. नीचे गिरते ही लड़की ने दम तोड़ दिया. लड़की अपने फ्लैट के टॉवर को छोड़कर दूसरे टॉवर गई और 19वीं मंजिल से कूद गई.

Advertisement
X
14वीं मंजिल से कूदकर लड़की ने दे दी जान
14वीं मंजिल से कूदकर लड़की ने दे दी जान

NEET के एग्जाम में फेल होने पर एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. गुरुवार दोपहर को ग्रेटर नोएडा के जेपी अमन सोसायटी से लड़की ने छलांग लगा दी. नीचे गिरते ही लड़की ने दम तोड़ दिया. सोसायटी के लोगों का कहना है कि लड़की इसी सोसायटी में रहती थी, लेकिन अपने फ्लैट के टॉवर को छोड़कर दूसरे टॉवर गई और 19वीं मंजिल से कूद गई.

Advertisement

लड़की NEET के एग्जाम में फेल हो गई थी. लड़की का नाम संपदा बताया जा रहा है और वह 22 साल की थी. नॉलेज पार्क थाने की पुलिस जांच में जुटी है. फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक संपदा जेपी अमन सोसायटी में अपने परिवार के रहती थी. वह डॉक्टर बनने के लिए नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी.

हाल ही में आए नीट के रिजल्ट में संपदा फेल हो गई थी, जिसके बाद से वह मायूस रहने लगी. इस बीच गुरुवार सुबह करीब 11 बजे संपदा ने अचानक सोसायटी की 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. शुरुआती जांच में पुलिस मान रही है कि नीट का रिजल्ट अच्छा नहीं होने के कारण ही संपदा ने सुसाइड किया है

पुलिस के मुताबिक, करीब 12 बजे उन्हें थाना नॉलेज पार्क के अंतर्गत आने वाली जेपी अमन सोसाइटी में एक 22 साल की युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली. युवती ने सेक्टर-151 के टावर नंबर-7 की 19वी मंजिल से छलांग लगाई थी. युवती नीट परीक्षा के परिणाम से दुखी थी. युवती के परिजन मौके पर मौजूद हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement