नोएडा के पाई सेक्टर में स्थित एक अपार्टमेंट में 3 कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ मारपीट तो हुई ही साथ मे जबरदस्ती हिंदुस्तान जिन्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगवाए गए.
आरोप है कि मारपीट करने वाले शराब के नशे में थे. गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के पाई सेक्टर के नेहा अपार्टमेंट में कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट रहते हैं. शनिवार को अपार्टमेंट में रहने वाले एक कॉलेज के करीब 6 छात्रों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. छात्रों ने एक यूनिवर्सिटी के 3 कश्मीरी छात्रों के कमरे में घुसकर उनके साथ मारपीट की और उनसे जबरदस्ती हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए. कश्मीरी स्टूडेंट्स ने नारे लगा दिए, उसके बाद भी आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की.
जब पीड़ित छात्रों के साथियों को इस घटना का पता चला तो उन्होंने अपार्टमेंट में जमकर हंगामा किया. घटना के बाद पुलिस के न पहुंचने पर रविवार सुबह करीब 150 छात्र अपार्टमेंट से अपना सामान पैक कर रोड पर बैठ गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को उनकी सुरक्षा की गारंटी देकर शांत किया और वापस हॉस्टल में भेज दिया.
एसपी देहात ब्रजेश कुमार का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट के बाद नारेबाजी का मामला सामने आया है. अपार्टमेंट के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है. आरोपी स्टूडेंट्स को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है.
कश्मीरी छात्रों की पिटाई पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने इस घटना के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि क्या मारपीट के जरिए कश्मीरियों को देशभक्त बनाया जाएगा. कश्मीरियों के अंदर के डर को भगाने का अच्छा तरीका है?'
Let's beat patriotism in to Kashmiri students, why don't we. Great way to remove any fear or sense of alienation among Kashmiris. Thugs!!!
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) May 5, 2014
If the universities or state authorities can't protect Kashmiri students coming there then man up & admit your inability or unwillingness.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) May 5, 2014
I'm sending the Resident Commissioner from Delhi to visit the university in question to ascertain all the facts before deciding next steps.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) May 5, 2014