ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आए दिन हाई राइज सोसायटीज में लिफ्ट में फंसने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. शनिवार को सेक्टर 16 C में गौर सिटी 2 की 14th एवेन्यू सोसायटी में अचानक झटके के साथ लिफ्ट फंस गई. इसके चलते युवक घायल हो गया.
गौर सिटी 2 में 14th एवेन्यू में रहने वालीं एकता सक्सेना ने बताया, ''कल सुबह लगभग 6:50 बजे मेरे पति मोहित दरबारी ऑफिस जाने के लिए एम टावर सिंगल रेजिडेंट लिफ्ट से 15वीं मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर जा रहे थे. लेकिन लिफ्ट दूसरी और पहली मंजिल के बीच भारी झटके के साथ फंस गई. झटके के बाद मेरे पति फर्श पर गिर गए, उनका बैग और मोबाइल गिर गया. इस दौरान उनका हाथ किसी चीज के संपर्क में आने के बाद खून से लथपथ हो गया. लेकिन अंधेरा होने के कारण वे समझ नहीं पाए.''
पहली मंजिल पर कूदकर बचाई जान
एकता ने बताया कि अलार्म बजाने के बाद और लिफ्ट में दिए गए कई नंबरों से संपर्क करने के बाद भी काफी समय तक कोई नहीं आया. इसके कुछ देर बाद एक लिफ्ट ऑपरेटर वहां पहुंचा. उसने मोहित को लिफ्ट से पहली मंजिल पर कूदने के लिए कहा. मोहित ने कूदकर अपनी जान बचाई. लेकिन इस दौरान उनके बाएं पैर पर चोट लग गई.
आए दिन लिफ्ट खराब होने की शिकायत आती है
गौर सिटी 14th एवेन्यू में ही रहने वाली नेफोमा सह सचिव प्रीति सिंह ने बताया कि मैं एम टावर में रहती हूं सोसाइटी की लिफ्ट आए दिन खराब होने की शिकायत आती रहती है. बच्चों को लिफ्ट में ले जाते हुए डर लगता है. सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी है, जिसकी शिकायत बिल्डर से लगातार करते रहते हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकलता.
खराबी की वजह की हो रही जांच
गौर सिटी 2 के मेंटेनेंस हेड राहुल त्यागी ने बताया कि लिफ्ट किसी खराबी की वजह से अचानक बंद हो गई. झटके के चलते गिरने की वजह से युवक के हाथ में कुछ चोट आई है. कुछ देर बाद लिफ्ट ठीक कर दी गई. हालांकि, लिफ्ट में खराबी किस वजह से हुई, इसकी जांच की जा रही है.