डॉगी की बेरहमी से पिटाई. जी हां, एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी बॉलकनी में डॉगी की जमकर पिटाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र का है. इस वीडियो में एक नाइजीरियन मूल का शख्स डॉगी को बेरहमी से पीट रहा है.
वीडियो में मकान की बॉलकनी में बैठे डॉगी को नाइजीरियन मूल का शख्स बेरहमी से पीट रहा था, तभी सामने के फ्लैट से इसका वीडियो बना लिया गया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद बिसरख पुलिस ने डॉगी का रेस्क्यू किया और मारपीट करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.