ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सी एंड डी वेस्ट परियोजना कार्य शुरू कर दिया गया है. ये प्लांट इकोटेक-3 में लगभग 18000 वर्गमीटर (4.5 एकड) क्षेत्रफल के भूखण्ड पर तैयार किया जाएगा, जिसमें लगभग 100 टन सी एंड डी वेस्ट का प्रतिदिन प्रोसेस किया जाएगा. इसे आवश्यकतानुसार बढ़ाते हुए 300 टन प्रतिदिन करने का प्रयास रहेगा. प्लांट लगाने के लिए राइज इलेवन कंपनी का चयन किया गया है.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सी एंड डी वेस्ट को एकत्रित किये जाने के लिए 10 कलेक्शन सेन्टर विकसित किए जा रहे हैं, जिसमें ग्रेनो ईस्ट में 5 एवं ग्रेनो वेस्ट में 4 तथा नॉलेज पार्क में एक प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है. प्राधिकरण द्वारा सी एंड डी वेस्ट परियोजना को क्रियान्वित किए जाने के लिये ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सी एंड डी वेस्ट परियोजना के लिए निविदा के माध्यम से राइज इलेवन कंपनी को कार्य अवार्ड कर दिया गया है.
कंपनी द्वारा निर्धारित औपचारिकतायें पूर्ण कर जल्द परियोजना पर कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा, जिससे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सकेगा, साथ ही ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में साफ सफाई को बढ़ावा तथा सी एंड डी वेस्ट को कलेक्शन सेन्टरों पर एकत्रित कर उसका प्रोसेस करते हुये उनके प्रोडक्ट्स को निर्माण कार्यों में प्रयोग किया जा सकेगा.
सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए कलेक्शन सेन्टर विकसित किए जा रहे हैं. इन 10 कलेक्शन सेन्टर की जानकारी, अधिकृत व्यक्ति का मोबाइल नम्बर, ईमेल इत्यादि प्राधिकरण की बेवसाइट तथा सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रेटर नोएडा के लोगों के साथ साझा किए जाएंगे, जिससे ये लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें. सी एंड डी वेस्ट को विभिन्न स्थानों और साइट्स से उठाने तथा प्लांट तक पहुंचाने के लिए निर्धारित प्रक्रिया शुल्क तथा अन्य जानकारी भी प्राधिकरण की बेवसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.