दिल्ली-एनसीआर में बारिश के चलते इमारतें गिरने की घटनाएं हो रही हैं. इस बीच ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में रविवार को एक और बिल्डिंग झुक गई. शाहबेरी में निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत के झुकने की वजह से आसपास अफरा-तफरी का माहौल है.
सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के घरों को खाली करा लिया है. साथ ही उस बिल्डिंग के करीब से गुजरने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है ताकि अावागमन के दौरान यदि कोई हादसा होता हो तो उसकी चपेट में कोई न आने पाए. मौके पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद हैं.
मगर लोगों का कहना है कि बगैर सामान के वो लोग कहां जाएंगे. कुछ लोगों को तो पालतू जानवरों को भी निकालने का वक्त नहीं दिया गया है. बनारस के रहने वाले आशीष पिछले महीने ही यहां परिवार के साथ रहने आए थे. उनका कहना है कि बच्चे सुबह से भूखे हैं. सामान घर के अंदर है. अब वो अपने परिवार को लेकर कहां जांए?
वहीं इस बिल्डिंग के सामने के पांच घरों को भी खाली कराया गया है. वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि उनकी आखिर क्या गलती है और वो कब तक बाहर रहेंगे.
इलाके में दहशत
एक के बाद घटनाओं से स्थानीय लोग बेहद डरे नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि बारिश होते ही डर लगने लगता है कि पता नहीं अब कौन सी इमारत गिर जाए. कुछ लोग तो अब यहां से कहीं और अपना घर छोड़कर किराए पर रहने चले गए. दरअसल शाहबेरी गांव में छह मंजिला घरों का जाल बन गया है. यहां चारों ओर ऊंची ऊंची इमारतें बनी हैं जबकि प्रशासन का कहना है कि किसी भी इमारत का नक्शा पास नहीं है.
इधर दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी के जे ब्लॉक में शनिवार को एक इमारत झुकी गई थी, जिसके बाद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने मकान को खाली करा दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मकान पहले से ही जर्जर स्थिति में उसे दोबारा बनाए जाने की जरूरत है.
Building in J block of Kalkaji was evacuated by South Delhi Municipal Corporation yesterday after locals complained about tilts in it. Locals say, 'this building has been in danger zone for quite some time, it will be ideal if this building is reconstructed.' #Delhi pic.twitter.com/zanDaXWtwd
— ANI (@ANI) July 29, 2018
ग्रेटर नोएडा में गिरीं दो इमारतें, 3 की मौत, बिल्डर समेत 3 गिरफ्तार
बता दें कि इसके पहले नोएडा के शाहबेरी में इमारत गिरने से बड़ी दुर्घटना हुई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसके कुछ दिन बाद ही गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर कॉलोनी में 5 मंजिला इमारत गिर गई थी.
इससे पहले शाहबेरी हादसे को लेकर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने बताया, 'ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में भवन गिरने की घटना को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. इस संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन कुमार विनीत को मजिस्ट्रियल जांच सौंपी गई है. जिसमें अपर जिलाधिकारी कुमार विनीत संबंधित घटना के संबंध में सभी पहलुओं पर जांच करते हुए 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.' वहीं नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने कड़ी कार्रवाई की मांग कर चुके हैं.