Greater NoidaTraffic update: नोएडा में सेक्टर-123 स्थित पर्थला गोलचक्कर पर शुक्रवार से ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो गया. सेक्टर-71 से ग्रेनो वेस्ट की तरफ आने वाले ट्रैफिक का पर्थला गोलचक्कर से 700 मीटर पहले ही लेफ्ट साइड में डायवर्जन कर दिया गया. हालांकि, ट्रैफिक घूमकर वापस गोलचक्कर पर ही आएगा, लेकिन सीधे न जाकर क्लियो काउंटी के सामने से होकर आना होगा. लोगों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा.
नोएडा सेक्टर 71 से आकर पर्थला गोलचक्कर होकर किसान चौक की तरफ जाने वाला ट्रैफिक होम्स 121 से पहले बांये मुड़कर होम्स 121 सोसायटी के पीछे बने मार्ग से पर्थला गोलचक्कर होकर जाया जा सकेगा. 130 मीटर रोड पर रेलवे कॉरीडोर निर्माण कार्य के कारण 8 जुलाई से शिवालिक होम्स सोसायटी चौक से एसीई सोसायटी तिराहा होकर 130 मीटर रोड जाने वाले ट्रैफिक का डायवर्जन किया गया.
इस काम को पूरा होने में तकरीबन 2 माह का समय लगेगा. तब तक लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा. इस फ्लाई ओवर को 83 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है और इसकी लंबाई करीब 700 मीटर है. निर्माण कार्य 60 फीसदी से ज्यादा हो चुका है. लिहाजा अब इसके पिलर के ऊपर गाटर रखे जाने हैं और अन्य स्ट्रक्चर को लगाने का काम किया जाना है.