scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट को मिला पिनकोड, पोस्ट ऑफिस भी खुला

आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट को लंबे संघर्ष के बाद अपना पोस्ट ऑफिस और पिन कोड मिल गया. लंबे वक्‍त से परेशान इलाके के लोगों को अब ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां से डिलीवरी मिलने में आसानी हो सकेगी.

Advertisement
X
पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन
पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन

Advertisement

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए सोमवार का दिन खुशी की खबर लेकर आया. लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार ग्रेटर नोएडा वेस्ट को अपना पोस्ट ऑफिस और पिन कोड मिल गया. थाना बिसरख रोड पर सोमवार को विधिवत रूप से नए पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन हुआ.

आज से पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट का पिन कोड 201318 है और इलाके के लिए अब से यही पिन कोड लागू होगा. चीफ पोस्ट मास्टर जनरल उत्तर प्रदेश द्वारा इस पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन हुआ.

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम नरेश सिकारिया (एसएसपी गाजियाबाद), अजित प्रसाद सैनवाल (असिस्टेंट एसपी), राकेश रैना (जनसंपर्क अधिकारी), शिवशंकर शर्मा (एमओएस), विनय पांडेय और सचिन (सिस्टम मैनेजर) मौजूद रहे.

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा एक्सटेंशन में करीब 2 लाख से ज्‍यादा अपार्टमेंट हैं. यहां तमाम अपार्टमेंट में लोग रहने भी लगे हैं. आने वाले वक्‍त में यहां की आबादी कई गुना बढ़ने वाली है. लेकिन यहां रहने वाले लोगों को ऑनलाइन सामान की डिलीवरी या दस्‍तावेजोंमें पिन कोड की जानकारी देने में दिक्कत महसूस होती है.

Advertisement

इस इलाके के अपार्टमेंट बिसरख गांव की अधिग्रहित जमीन पर बने हैं. ऐसे में इन अपार्टमेंट्स के लिए भी बिसरख गांव का पिन कोड यानी 201306 लागू होता है. लेकिन अब यह गांव एक मिनी टाउन में तब्दील हो चुका है और गांव का पिन कोड शहरी रिहायशी इलाकों पर लागू नहीं होता.

वैसे तो नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले ज्यादातर लोग अपने दफ्तरों के पते पर ही डाक या कोरियर मंगाते हैं, लेकिन यहां घरों के रजिस्ट्रेशन के दस्तावेजों में भी पिन कोड का जिक्र नहीं होता है. ऐसे में घरों का रजिस्ट्रेशन बिना पिन कोड के ही हो रहा है. ऑनलाइन कंपनियां यहां सामान पहुंचाने लगी थीं लेकिन पिन कोड के लिए उनका आग्रह बना रहता था.

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा और नोएडा में वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान कुल तीन नए डाक घर खोले जा चुके हैं. बीते साल 8 मार्च को ग्रेटर नोएडा में गुरजिंदर विहार पोस्ट ऑफिस खोला गया. इसके अलावा सेक्टर 122 पोस्ट ऑफिस नोएडा औरसेक्टर-128 पोस्ट ऑफिस नोएडा खोले गए हैं.

Advertisement
Advertisement