scorecardresearch
 

दूल्हे ने फिल्मी स्टाइल में मारी एंट्री, बारातियों संग मिलकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों को पीटा, Video वायरल

लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव में पहुंचे बारातियों ने मामूली सी बात पर बहस के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों की लाठी-डंडों से पिटाई कर डाली. इस मारपीट में दूल्हा भी शामिल रहा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Advertisement
X
मारपीट का वीडियो वायरल.
मारपीट का वीडियो वायरल.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मामूली सी बात पर बढ़ गया विवाद
  • दूल्हे समेत बारातियों ने की मारपीट
  • पेट्रोल पंप कर्मचारियों को जमकर पीटा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दूल्हे ने बारातियों के साथ मिलकर फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर डाली. उन्होंने लाठी-डंडे लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, निगोहा थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल में बारात आई थी. वे लोग पेट्रोल पंप के पास पान की गुमटी के पास रुक कर कुछ सामान खरीदने लगे. तभी किसी बात को लेकर उनकी वहां मौजूद पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ बहस शुरू हो गई. बहस मारपीट में तब्दील हो गई. बीच बचाव करने अन्य पेट्रोल पंप कर्मचारी वहां आ गए. बारात ने उनके साथ भी खूब मारपीट की.

बात यहीं नहीं खत्म हुई. बारातियों ने दूल्हे को भी फोन करके वहां बुला लिया. फिल्मी स्टाइल में दूल्हे ने वहां एंट्री मारी और वह भी पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगा. बताया जा रहा है कि मारपीट में कुल 15 बाराती शामिल थे.

पेट्रोल पंप मालिक के मुताबिक, बारातियों ने चौकीदार सहित अन्य पेट्रोल पंप कर्मियों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. मामूली सी बात पर विवाद शुरू हुआ था. लेकिन उन्होंने पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी और कर्मचारियों को भी पीटा.

Advertisement

पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल दूल्हा और बारातियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement