scorecardresearch
 

UP: दहेज नहीं मिलने पर दूल्हे ने शादी से किया इनकार, जमकर मारपीट, लौट गई बारात

UP News: देवरिया में एक लड़के ने दहेज नहीं मिलने पर शादी से इनकार कर दिया, जबकि शादी की आधी रस्में पूरी हो गई थी. लड़की पक्ष ने दूल्हे पक्ष से काफी विनती भी की, लेकिन वो लोग नहीं माने. जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस होने लगी और मारपीट हो गई.

Advertisement
X
जयमाल के बाद स्टेज पर बैठे दूल्हा और दूल्हन
जयमाल के बाद स्टेज पर बैठे दूल्हा और दूल्हन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जयमाल होने के बाद शादी से किया इनकार
  • 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था दूल्हा

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दहेज की रकम नहीं मिलने पर दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़की और लड़के पक्ष में जमकर मारपीट हो गई. फिर बिना शादी के ही बारात वापस लौट गई. इस मामले में लड़की पक्ष ने पुलिस थाने में तहरीर दी है. 

Advertisement

तरकुलवा थाना के मुंडेरा बाबू के राजदेव गुप्ता के बेटे मुरारी गुप्ता और मुवापाटन गांव के वासुदेव गुप्ता की बेटी शिल्पी गुप्ता की शादी होनी थी. मुवापाटन गांव में दूल्हा बारात के साथ पहुंचा था. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. बारातियों ने नाश्ता-पानी किया. दूसरी तरफ द्वार पूजा का रस्म पूरा हुआ. उसके बाद जयमाल भी हो गया और बाराती खाना खाने लगे.

इसी दौरान दूल्हे और उसके पिता ने दहेज के 50 हजार रुपये की मांग कर दी. जिस पर लड़की वालों ने पैसे देने में असमर्थता जताई. उन्होंने विनती करते हुए शादी की रस्म को आगे बढ़ाने के लिए कहा, लेकिन दूल्हे ने किसी की नहीं सुनी. इससे विवाद बढ़ता गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के बाद बारात बिना शादी की लौट गई. लड़की पक्ष ने थाना तरकुलवा में तहरीर देकर लड़के पक्ष वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष ने दहेज में मांगे गए सभी रुपये और सामान तिलक के दौरान ही दे दिया था. इसके बावजूद बारात आने के बाद 50 हजार रुपये की मांग की गई. जब रकम नहीं दी गई तो शादी करने से मना कर दिया और हंगामा करने लगे. इस मामले में तरकुलवा थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है. समझौते की बात चल रही है. 

 

Advertisement
Advertisement