scorecardresearch
 

ग्राउंड रिपोर्टः 'सैकड़ों-हजारों शव रेत में धंसे हैं, इनकी बदबू गांवों में फैल रही है', गंगा किनारे बसे लोगों की जुबानी

गंगा किनारे पड़े शव अब यहां रह रहे लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगे हैं. शवों से बदबू आने लगी हैं. गंगा नदी के किनारे दफनाए गए शव बाहर की ओर दिखने लगे हैं. बदबू तो आ ही रही है. अब लोगों को अपनी तबीयत बिगड़ने की चिंता भी सताने लगी है.

Advertisement
X
भगवा कपड़ों से ढंके शव किनारों पर देखे जा सकते हैं.
भगवा कपड़ों से ढंके शव किनारों पर देखे जा सकते हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'दाह संस्कार की व्यवस्था नहीं, इसलिए दफना रहे'
  • 'लकड़ियां भी महंगी मिल रहीं, इससे भी मजबूर हैं'

गंगा किनारे पड़े शव अब यहां रह रहे लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगे हैं. शवों से बदबू आने लगी हैं. गंगा नदी के किनारे दफनाए गए शव बाहर की ओर दिखने लगे हैं. बदबू तो आ ही रही है. अब लोगों को अपनी तबीयत बिगड़ने की चिंता भी सताने लगी है. ऐसे ही हालात कानपुर, कन्नौज, उन्नाव और प्रयागराज में भी हैं. आजतक की टीम ने इन चारों जिलों में गंगा किनारे बसे लोगों से बात की और वहां के हालातों को जानने की कोशिश की. पढ़िए ये ग्राउंड रिपोर्ट...

Advertisement

कानपुर के हालः
कानपुर शहर के नानामऊ घाट के किनारे रहने वाले विजय कुमार मिश्रा ने आजतक को बताया कि नदी किनारे शवों की संख्या तब से बढ़ने लगी है, जब से कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. वो बताते हैं कि स्थानीय प्रशासन ने कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है. अब शवों की बदबू गांवों में फैलने लगी है. लोगों को अपने स्वास्थ्य की चिंता भी सता रही है. नानामऊ घाट पर भगवा कपड़ों में लपटे हुए शव दिखाई दे रहे हैं.

कन्नौज के हालः
कुछ ऐसा ही नजारा कन्नौज के मेहंदी घाट पर भी दिखा. जहां गंगा किनारे 150 से 200 शव रेत में धंसे हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग इन शवों को और अंदर दफनाने के लिए रेत खोदते दिखाई दे रहे हैं. कन्नौज के एसडीएम गौरव शुक्ला ने आजतक को बताया कि इन घटनाओं की जांच के लिए तीन सदस्यों की टीम बनाई गई है. हालांकि, उनका ये भी कहना है कि ये शव पुराने भी हो सकते हैं.

Advertisement

बक्सर: गंगा नदी में मिले शवों पर UP-बिहार के बीच बातचीत, बिहार प्रशासन का आरोप- यूपी से आ रही हैं लाशें

उन्नाव के हालः 
बक्सर के घाट के पास रहने वाले लोगों का दावा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव की वजह से भी लोगों की मौत हो रही है. यहां दाह संस्कार की भी कोई व्यवस्था नहीं है. यही वजह है कि लोग गंगा किनारे रेत में शव दफनाने को मजबूर हैं. कुछ लोग ये भी दावा करते हैं कि घाटों के किनारे दफन शवों को खाने कुत्ते भी आ जाते हैं. हालांकि, उन्नाव के डीएम रविंद्र कुमार इन दावों को खारिज करते हुए कहते हैं कि घाटों के पास दाह संस्कार की सुविधा करने के लिए तेजी से कोशिश की जा रही है.

मध्यप्रदेश की रुंझ नदी में एक साथ तैरते दिखे कई शव, दहशत में गांव के लोग

प्रयागराज के हालः
गंगा नदी के किनारे 100 से ज्यादा शव दफन किए गए हैं. प्रयागराज से 40 किलोमीटर दूर श्रंगवेर धाम में रेत में हजारों की संख्या में शव दफनाए गए हैं. श्रंगवेर धाम एक धार्मिक स्थल भी है और माना जाता है कि यहीं भगवान राम और निषादराज का मिलन हुआ था. प्रशासन ने शवों को छिपाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहा. स्थानीय बताते हैं कि वो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं और लकड़ियां महंगे दामों पर बेची जा रही हैं. यही वजह है कि लोग रेत में शव दफना रहे हैं.

Advertisement

सरकार क्या कर रही?
गंगा किनारे शव दफनाए जाने की खबरें सामने आने के बाद यूपी सरकार ने नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एनडीआरएफ) और प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (पीएसी) के जवान तैनात कर दिए हैं, ताकि अब कोई रेत में शवों को न दफनाए. हालांकि, जब आजतक की टीम इन घाटों पर थी तो कोई भी अधिकारी यहां दिखाई नहीं दिया.

 

Advertisement
Advertisement